*चौपारण पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 177 टन तस्करी कर ले जाए जा रहे अवैध कोयला हुआ बरामद।*

*चौपारण पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 177 टन तस्करी कर ले जाए जा रहे अवैध कोयला हुआ बरामद।*

 

चौपारण से संवाददाता अखिलेश पांडेय की रिपोर्ट।

चौपारण थाना क्षेत्र के चोरदाहा पुलिस पिकेट पर गुप्त सूचना के आधार पर खान निरीक्षक सुनील कुमार जिला खनन कार्यालय हजारीबाग थाना प्रभारी चौपारण शंभू नंद ईश्वर सहायक अवर निरीक्षक सुरेंद्र प्रसाद सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार सिंह चौपारण थाना सशस्त्र बल की संयुक्त कार्रवाई में झारखंड से चौपारण के रास्ते अवैध रूप से तस्करी कर बिहार की ओर ले जाए जा रहे 6 ट्रक और एक पिकअप वाहन में लगभग 177 टन अवैध कोयला बरामद हुआ ।सभी वाहन चालको से कोयला के संबंध में कागजातों की मांग की गई किंतु चालकों के द्वारा कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किए जाने के कारण और ना कोई संतोषजनक जवाब दिए जाने के कारण अधिकारियों ने सत्यापन के पश्चात विधिवत जब्ती सूची बनाकर सभी वाहनों को जप्त कर लिया। इस संबंध में चौपारण थाना कांड संख्या 320/ 22 दिनांक 13. 10.22 भारतीय दंड विधान की धारा 379, 414, 420, 34 एवं भारतीय दंड संहिता 4/21 खान अधिनियम 1957 9/13 के तहत मुकदमा दर्ज कर उक्त सभी वाहनों के चालकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया तथा पुलिस द्वारा इस कारोबार में संलिप्त अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध अनुसंधान किया जा रहा है।

 

Related posts

Leave a Comment