अमडापहाडी के पास पुलिस ने सादे रंग के बिना नंबर पिकअप में लदे अबैध कोयला किया जप्त,कोयला माफिया में हड़कंप।

रामगढ़, रामजी साह

प्रतिनिधि रामगढ़

पुलिस के लाख कोशिशें के बाबजूद रामगढ़ में अबैध कोयला का गोरखधंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर डांडो रामगढ़ सड़क मार्ग के अमडापहाडी के नजदीक आज बिना नंबर के सादे रंग के पिकअप में में लदे अबैध कोयले को पिकअप समेत जप्त कर थाना ले आया गया।

थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि पिकअप वैन में लगभग 40, किवंटल अबैध कोयला लोड है। वहीं पुलिस का भनक मिलते चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।

यहां बता दें कि रामगढ़ में कोयला की खादान नहीं है फिर भी यहां सालों भर अबैध कोयला रामगढ़ के सैकड़ों ईंट भट्ठे तथा बिहार भेजकर कोयला माफिया चांदी काट रहे हैं।

कोयला पाकुड़ जिले के आलुबेडा की खादान से रामगढ़ कै डांडो,कैंदूआ गांव के आसपास दर्जनों अबैध कोयला डीपो से हर दिन बाइक, ट्रेक्टर , पिकअप वैन,तथा छोटे ट्रक से अबैध कोयले कि सप्लाई कर कोयला माफिया चांदी काट रहे हैं।

वहीं नये थाना प्रभारी द्वारा कोयला माफिया पर बराबर नकेल कसने से कोयला माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।

थाना प्रभारी ने अरविंद ने कुमार ने बताया कि पिकअप में अबैध कोयला जप्ती की सुचना कार्यवाही हेतु जिला खनन पदाधिकारी को सुचीत किया जा चुका है।

Related posts

Leave a Comment