सुस्मित तिवारी
वाहन चालक व खलासी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
हिरणपुर (पाकुड़): पुलिस ने सोमवार रात को हिरणपुर -पतना पथ के हाथिगड पेट्रोल पंप के निकट क्षेत्र भ्रमण के दौरान एंटी क्राइम चेकिंग में काफी मात्रा में विस्फोटक लदे वाहन को पकड़ने में सफलता हासिल किया। वही पुलिस ने वाहन के चालक व उप चालक को मौके से गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। इस संबंध में हेड क्वार्टर डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि के नेतृत्व में एसआई सत्यदेव प्रसाद , सचिन लकड़ा व पुलिस बल क्षेत्र भ्रमण के दौरान हाथिगड पेट्रोल पंप निकट एन्टी क्राइम वाहन जांच के तहत वाहनों की जांच की जा रही थी।
इसी बीच पाकुड़िया से आ रहे ओमिनी वाहन संख्या डब्लूबी 40 ए 1080 को जांच के लिए रोका। इस दौरान जांच के क्रम में वाहन में विस्फोटक पदार्थ पाया गया। पुलिस ने वाहन चालक से विफोटक से सम्बंधित वैध कागजातों की मांग करने पर प्रस्तुत नही कर पाया। इसको लेकर तत्काल वाहन को जब्त किया गया। जिसमें 10 पेटी में रखे हुए 1800 पीस नियोजेल कैप्सूल व तीन पॉकेट में 50 -50 किलो का अमोनियम नाइट्रेट पाया गया। इसको लेकर पुलिस ने पाकुड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत पलियादह निवासी चालक राजू शेख (जिसका वर्तमान पता बर्धमान बंगाल है) व उप चालक अताबुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया।
चालक से पूछताछ करने पर बताया कि पलियादह के जहीरुद्दीन शेख के कहने पर दुमका थाना क्षेत्र के शिकारीपाड़ा चित्रगरिया गांव के निवासी शहबाज अंसारी के घर से विस्फोटक को लोड किया गया था। जिसे बरहरवा ले जाया जाता। विस्फोटक पदार्थो को वाहन में ले जाते वक्त आगे आगे बाइक से जहीरुद्दीन शेख भी जा रहा था। बहरहाल पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थो की कारोबार करने वालो में खलबली मची हुई है। पुलिस की जांच में कई बातें सामने आ सकती है।