*मधुपुर थाना में मवेशी का चमड़ा जब्ती मामले में गोदाम संचालक, वाहन मालिक व चालक पर मामला दर्ज!*

मधुपुर चांदमारी मोहल्ला से ट्रक पर भारी मात्रा में जब्त किये गए मवेशी का चमड़ा मामले में पुलिस ने गोदाम संचालक,वाहन मालिक व चालक पर प्राथमिकी दर्ज किया है। मधुपुर थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद सिंह के ब्यान पर चांदमारी मोहल्ला निवासी चमड़ा गोदाम संचालक ऐनामुल होदा, टाटा इएक्स वाहन नंबर डब्ल्यूबी 03C 7268 के मालिक और चालक पर झारखंड वोभाईन एनिमल प्रोहिबिशन ऑफ स्लॉटर एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज कराया है। सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद सिंह ने पुलिस को लिखित शिकायत में कहा है कि वह सशस्त्र बलों के साथ 16 नवंबर गश्ती पर थे। तभी गुप्त सूचना मिली कि चांदमारी मोहल्ला निवासी इनामुल होदा विभिन्न स्थानों से मवेशी का चमड़ा लाकर रखा है जो काफी दुर्गंध दे रहा है। वहीं पर बंगाल नंबर का एक वाहन खड़ा है जिस पर मवेशी का चमड़ा लोड कर बाहर भेजने की तैयारी की जा रही है। सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए जब चांदमारी पहुंचा तो पुलिस की गाड़ी देखकर ऐनामुल होदा और उसके परिवार के अन्य लोग भाग गए। वहां मटिया कलर की ट्रक खड़ी थी जिससे काफी दुर्गंध आ रहा था। वहां से करीब 350 किलोग्राम मवेशी का चमड़ा और वाहन जब्त कर प्राइवेट चालक की सहायता से थाना लाया गया। मवेशी का चमड़ा घर में रखना और बाहर भेजना संज्ञेय अपराध है। इस संबंध में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। एसआई मनोज कुमार को मामले का अनुसंधान पदाधिकारी बनाया गया है!

Related posts

Leave a Comment