पत्नी को गोली मार हत्या करने वाले पति को पुलिस ने भेजा जेल।
आदिवासी एक्सप्रेस संवाददाता बड़कागाँव।
मंगलवार रात 10:00 बजे नापो खुर्द गांव में पति के द्वारा पत्नी को गोली मारकर हत्या कर देने मामले को लेकर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए हत्यारे पति को कार्रवाई करते हुए गुरुवार को जेल भेज दिया है। मृतका के पिता रिंकू साव ने थाने में आवेदन दिया है। जिसके तहत कांड संख्या 248/ 22 दर्ज किया गया है जिसमें धारा 304 (बी), 120 (बी) 315 /34 भा द वि एवं 27 आर्म्स एक्ट लगाया गया है मामले में 8 नामजद एवं एक अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है। जिसमें पति शशि साव, ससुर बिंदेश साव, हीरा देवी, विक्रम साव, प्रवीण, छटू ,प्रमोद, प्रकाश के साथ एक अज्ञात का नाम शामिल है।
वही पोस्टमार्टम के पश्चात लाश को घर के आंगन में ही दफना देने का मामला अब तक शांत नहीं हुआ है 36 घंटे से लाश को आंगन में ही दफना कर रख दिया गया है। बुधवार रात्रि से ही पुलिस प्रशासन के द्वारा काफी प्रयास किया गया लेकिन समस्या का समाधान नहीं निकल पाया जिसके कारण गांव में सामाजिक रुप से परेशानी बढ़ी हुई है परेशानी को दूर करने के लिए नापो खुर्द पंचायत के कई प्रबुद्ध लोग का प्रयास जारी है।
वहीं पुलिस प्रशासन घर में लाश को दफनाने मामले को लेकर गंभीर नजर आ रही है जल्द से जल्द समाधान करने की प्रयास की जा रही है।
वही मृतका का पूजा देवी के पिता एवं मां की हालत खराब हो गई है बुधवार रात भर स्लाइन चढ़ाया गया है घटना को लेकर मायके वालों का रो रो कर बुरा हाल है। मायके वालों ने तमाम आरोपियों पर पुलिस प्रशासन के द्वारा कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है।