हर तरह के अवैध कारोबारियों पर पुलिस प्रशासन का कड़ा रुख 

25 टन अवैध स्क्रैप सहित दो ट्रक जब्त, दो व्यक्ति गिरफ्तार, जेल 

चौपारण (राजेश सहाय ) 

थाना प्रभारी दीपक सिंह के नेतृत्व में चौपारण पुलिस बहुत ही उम्दा काम कर रही है। ऐसा शायद ही कोई दिन हो जब अलग अलग प्रकार के अवैध कारोबारियों पर पुलिस की गाज नहीं गिरती है। ताज़ा मामला अवैध स्क्रैप के कारोबार से जुड़ा हुआ है। इस संदर्भ में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर थाना प्रभारी दीपक सिंह ने कहा कि 

आज अपराहण 13.30 बजे गुप्त सूचना मिली कि ट्रक सं०- JH02U-4425 एवं ट्रक सं० JH02AK-7297 पर अवैध रुप से स्क्रैप लोड कर तस्करी के लिए गया बिहार से लेकर चौपारण होते हुए तिलैया कोडरमा ले जाया जा रहा है। इस सूचना के संर्दभ में मेरे नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरदाहा चेक पोस्ट पर बैरिकेटिंग लगा कर बाराचट्टी बिहार की ओर से आने वाली सभी वाहनो का सघन जांच करना प्रारंभ किया। समय करीब 14:15 बजे उक्त दोनो ट्रक आते हुए दिखाई दिया जिसे सशस्त्र बल के द्वारा रुकने का ईशारा किया गया परंतु ट्रक चालक बैरिकेट को तोड़ते हुए भागने का प्रयास करने लगे।पीछा कर कुछ दूरी पर दोनों ट्रक एवं ट्रक चालक को खदेड़कर पकड़ लिया गया। पकड़ाये दोनों ट्रकों का विधिवत तलाशी लिया गया। तलाशी के क्रम में उक्त दोने ट्रकों पर स्क्रैप (लोहा, टीना, का कबाड़) लदा पाया गया।इस संबंध में दोनो ट्रक चालकों से कागजात का मांग किया गया परन्तु किसी ने कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया। तत्पश्चात ट्रक सं०-JH02U-4425 एवं ट्रक सं० JH02AK-7297 तथा दोनो ट्रकों पर लदे स्क्रैप को विधिवत जब्त करते हुए चौपारण थाना सं0-189/24 दिनांक-09.06.2024 धारा-379/313/414/34 भा० ८० वि० दर्ज करते हुए चालक साकेत कुमार उम्र 40 वर्ष पिता बुलेश्वर यादव सा० लिलैया बश्ती थाना तिलैया जिला कोडरमा तथा श्रवण कुमार राम उम्र 46 वर्ष पिता स्व० जगदीश राम सा० झुमरी तिलैया थाना तिलैया जिला कोडरमा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है,एवं अन्य के विरुद्ध अनुसंधान किया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment