गुस्साए ग्रामीणों ने बस में लगाया आग
संवाददाता
नीलाम्बर पिताम्बरपुर, पलामू:- जिले के नीलाम्बर पिताम्बर पुर प्रखंड अंतर्गत कुंदरी में पांकी–मेदिनीनगर मुख्य पथ पर मेदिनीनगर से पांकी की ओर जा रही जेपीएस बस ने सड़क किनारे सवारी उतार रहे एक ऑटो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में कुंदरी निवासी वा समाज सेवी काशी विश्वकर्मा के भाई ओम प्रकाश विश्वकर्मा जो अपने घर के पास उतर रहा था बस ने उसे भी अपने चपेट में ले लिया और करीब एक किलोमीटर तक घसीटते चली गई। जिससे युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए साथ ही उसमें सवार यात्रियों को गंभीर रूप से चोटे आई हैं। सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ओमप्रकाश को धक्का मारकर घायल को बस अगले चक्के में फंसे होने के बावजूद भी ड्राइवर घसीटते चला गया। घटना स्थल पे हीं उसकी मौत हो गई।घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने बस का पीछा किया। बस को स्थानीय लोगों ने ओवरटेक करके रुकवाया उसके बाद ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी जिस कारण गंभीर अवस्था में उसे मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए रिम्स रांची रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों ने बस के शीशे आदि तोड़ डाले तथा बस को आग के हवाले कर दिया। इस दुर्घटना में ऑटो चालक अवधेश कुमार शुक्ला,तरहसी के नावा रहने वाले 27 वर्षीय अनुज कुमार, बरवाडीह पाटन की रहने वाली 40 वर्षीय मैनी देवी घायल हो गई जिनका इलाज मेदनीराय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में चल रहा है। घायलों की स्थिति नियंत्रण में है। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचे प्रशासन के साथ धक्का मुक्की भी किया। साथहीं प्रशासन और विधायक के काफी समझाने के बाद लोगों ने सड़क से जाम हटाया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर भेजा गया।
वहीं इस घटना की जानकारी मिलने पर पांकी विधायक कुशवाहा डॉक्टर शशि भूषण मेहता तथा पूर्व विधायक प्रत्याशी रूद्र शुक्ला मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायलों को ढांढस बंधाया। और मृतक के परिवार वालो संतवाना दिया।