News Agency : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पिछले पांच साल में देश की जनता के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने देश के लोगों को भरोसा दिलाया है कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो सबके साथ न्याय होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ‘एक हिंदुस्तान-सबका हिंदुस्तान’ बनाएगी।
कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने वादे को दोहराते हुए कहा कि देश के सबसे गरीब पांच करोड़ परिवारों के बैंक खातों में 72000 रुपये तक सालाना डाले जाएंगे। राहुल गांधी ने महिलाओं को लोकसभा और विधानसभाओं के साथ साथ सरकारी नौकरियों में thirty three प्रतिशत आरक्षण देने की बात भी कही। राजस्थान के रेगीस्तान और भरी दोपहर में चुनावी जनसभा में उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार के फैसले पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने नोटबंदी और जीएसीटी को लेकर भी मोदी सरकार पर हमला बोला।
राहुल गांधी ने नोटबंदी और जीएसटी को गरीबों की जेब से पैसा छीनने का तरीका बताया। कांग्रेस की न्याय योजान पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि न्यूनतम आय न्याय योजना का सबसे अधिक फायदा देश के बेरोजगार युवाओं को होगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार आपके मन की बात सुनेगी, किसानों, युवाओं, महिलाओं और छोटे दुकानदारों के दिल की बात सुनेगी और आपके मन की बात पर सरकार चलेगी। जो आप कहेंगे वह होगा और न्याय होगा। राहुल गांधी ने कहा कि देश के अरबपति कर्ज लेकर आराम की जिंदगी जी रहे हैं। किसी को जेल नहीं जाना पड़ा। अगर वो बाहर रह सकते हैं तो किसान भी जेल नहीं जाएंगे।
उन्होंने कहा कि किसानों, मजदूरों, छोटे दुकानदारों, दलितों, आदिवासियों और पिछडों को भी लाखों करोड़ रुपये दिए जाएंगे। कांग्रेस की सरकार अने पर सबके साथ न्याय होगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनकी सरकार किसानों के लिए काम करेगी। किसानों के लिए अलग से बजट भी पेश किया जाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि इस देश में किसान के लिए कोई योजना नहीं बनाता लेकिन प्रस्तावित किसान बजट उनके लिए ही होगा जिसमें उनके बारे में पूरी योजना होगी। कर्ज नहीं लौटाने की वजह से किसी किसान को जेल भी नहीं जाना पड़ेगा। राहुल गांधी ने न्याय योजना के बारे में बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने यह योजना बहुत सोच-समझकर तैयार की है और इसके तहत पैसा परिवार की महिला सदस्य के बैंक खाते में जाएगा। राहुल गांधी ने पीएम मोदी का धन्यवाद भी किया।
उन्होंने कहा कि, “प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद कि उन्होंने बैंक खाते खोले, न्याय का पैसा उन्हीं खातों में डाला जाएगा।” कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “मैंने कहा कि इस योजना को ‘न्याय’ नाम देना है क्योंकि पिछले पांच साल में नरेंद्र मोदी ने, चौकीदार ने हिंदुस्तान के सब लोगों के साथ अन्याय ही तो किया है। राहुल गांधी ने कहा कि न्याय योजना से देश की अर्थव्यवस्था को फायदा होगा। उन्होंने पीएम मोदी पर अर्थव्यवस्था को चौपट करने के आरोप लगाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने (अर्थव्यवस्था को) दो झटके मारे, पहला झटका कुल्हाड़ी लेकर नोटबंदी की और दूसरा झटका गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) ला कर मारा।
मोदी ने ये दो कुल्हाड़ियां मार कर हमारे मजदूरों, छोटे दुकानदारों की जेब से पैसा छीना। नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स गरीबों से पैसा छीनने का तरीका है। उन्होंने पैसा छीना है। राहुल ने कहा कि न्याय योजना के तहत पांच करोड़ बैंक खातों में 72000 रुपये सालाना डालने से न सिर्फ गरीबों की मदद होगी बल्कि किसानों, मजदूरों, छोटे दुकानदारों और व्यापारियों की भी मदद होगी। न्याय से सर्वाधिक मदद बेरोजगार युवकों को मिलेगी।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार में twenty two लाख सरकारी नौकरियां खाली पड़ी हैं। forty five साल में सबसे अधिक बेरोजगारी, 27000 युवा हर चौबीस घंटे में बेरोजगार हो रहे हैं और twenty two लाख सरकारी नौकरियां खाली हैं। मैं गारंटी देता हूं कि कांग्रेस की सरकार बनने पर एक साल में इन twenty two लाख सरकारी पदों को भरा जाएगा। दस लाख युवाओं को कांग्रेस पार्टी पंचायतों में रोजगार देगी।