चुनाव के मुद्दे पर पीएम ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

चुनाव के मुद्दे पर पीएम ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

News Agency : नरेंद्र मोदी ने संसद में प्रतिनिधित्व करने वाले सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को 19 जून को बैठक में शामिल होने का न्योता दिया है। इसके अलावा पीएम मोदी ने 20 जून को लोकसभा और राज्यसभा सांसदों की बैठक बुलाई है। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने ये जानकारी दी। प्रह्लाद जोशी ने बताया कि पीएम मोदी 19 जून को बैठक में एक देश एक चुनाव और महात्मा गांधी की 150वीं जयंती सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं। उन्होंने आगे बताया कि पीएम मोदी संसद में टीम भावना का निर्माण करना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने 20 जून को सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों की बैठक बुलाई है।बता दें कि 17वीं लोकसभा का पहला सत्र कल से शुरू हो रहा है। इसे सुचारू रूप से चलाने के लिए आज संसद में सर्वदलीय बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सपा नेता रामगोपाल यादव और भाजपा के नेता थावर चंद गहलोत समेत कई नेता सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के लिए संसद पहुंचे। बता दें कि आज की ये सर्वदलीय बैठक प्रह्लाद जोशी ने बुलाई थी। इसके अलावा आज शाम को ही संसद में एनडीए की बैठक होगी जिसमें सत्र के लिए रणनीति बनाने के लिए चर्चा की जाएगी। गौरतलब है कि संसद सत्र के सुचारू संचालन में कांग्रेस का सहयोग मांगने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस संसदीय दल प्रमुख सोनिया गांधी से प्रह्लाद जोशी ने मुलाकात की थी। उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और अर्जुन राम मेघवाल भी थे।जोशी ने सोनिया के आवास में हुई बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा था कि ‘सोनिया गांधी के साथ हमारी बैठक बहुत सौहार्दपूर्ण रही। हमने संसद की सुचारू कार्यप्रणाली के लिए उनका सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि उन्हें (विपक्ष को) भी सत्ता पक्ष के सहयोग की आवश्यकता है। मैंने उन्हें बताया कि सरकार सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार है।

Related posts

Leave a Comment