एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है. पुणे में एक रैली को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए कई तरीके अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी की नीतियों की वजह से आज देश के करोड़ों लोग मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी ने पिछले पांच साल में देश के लिए क्या किया. पवार ने कहा कि नरेंद्र मोदी पूछते हैं कि कांग्रेस का देश में क्या योगदान है. एनसीपी चीफ ने कहा कि वो नरेंद्र मोदी को याद दिलाना चाहेंगे कि राजीव गांधी की वजह से ही इस देश का हर शख्स उंगलियों पर मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा है. पवार ने कहा, “नये आविष्कार और तकनीक लाने की बात तो छोड़ ही दीजिए, मोदी हमारे देश की रक्षा भी नहीं कर सके.”
शरद पवार ने एक भारतीय जवान की शहादत के बदले 10 पाकिस्तानियों के सिर लाने के नरेंद्र मोदी के वादे को याद दिलाते हुए कहा कि पिछले 3 साल में संघर्षविराम उल्लंघन की वजह से 693 भारतीय जवानों की मौत हो चुकी है. देश के पूर्व कृषि मंत्री रह चुके शरद पवार ने किसानों की आत्महत्या के लिए नरेंद्र मोदी सरकार की कृषि नीतियों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि केंद्र की किसान विरोधी नीतियों की वजह चार साल में 18 हजार किसानों ने अपनी जान दे दी.
शरद पवार ने नोटबंदी के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी 100 एटीएम मौतों के लिए जिम्मेदार है. उन्होंने आरोप लगाया कि नोटबंदी की वजह से 15 लाख लोगों की नौकरी गई. मोदी की ओर से 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा भी खोखला निकला.
एनसीपी चीफ ने कहा कि मोदी सरकार सभी मोर्चों पर 100 फीसदी फेल रही है. उन्होंने कहा कि अब मोदी उनके और उनके परिवार पर हमला करने लगे हैं क्योंकि विकास के मुद्दे पर उनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं है. उन्होंने कहा, “जितना ज्यादा मोदी मेरे परिवार, गांधी परिवार पर हमला करेंगे, लोग समझने लगेंगे कि असली काबिल कौन है. “शरद पवार ने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी के कामों की वजह से मोदी अपनी नींद को चुके हैं. बता दें कि पुणे लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान है.