वृक्षारोपण मानव समाज का सांस्कृतिक दायित्व है: चांद अंसारी
हजारीबाग। गैलेक्सी हाई स्कूल में शनिवार को वृक्ष रोपण महोत्सव मनाया गया। इसकी शुरुवात बच्चों ने नारे के साथ किया कि “पेड़ है प्रकृति का मूल, इन्हे काटने की ना करना भूल”।सारे बच्चों ने बड़े हर्षो उल्लास के साथ एक एक पौधों को लगा कर यह साबित किया की वृक्ष लगाना हमारे वन संपदा के रूप में प्रकृति से हमें जो कुछ भी प्राप्त होता है, वह नियमपूर्वक हमेशा आगे भी प्राप्त होता रहे ताकि हमारे सामाजिक जीवन का संतुलन बना रहे।
स्कूल के निदेशक चांद अंसारी ने कहा कि वृक्षारोपण मानव समाज का सांस्कृतिक दायित्व है जिसे हमारे स्कूल के बच्चों ने पूरी निष्ठा के साथ इस कार्यक्रम को पूरा किया है तथा समाज में यह उपदेश भी दिया कि वृक्ष रोपण और उनकी रक्षा के लिए सांस्कृतिक दायित्व का निर्वाह कर सृष्टि को अकाल भावी विनाश से बचाया जा सकता है।”जीवन को बचाना है, हर दिन वृक्ष लगाना है”।