अखिल भारतीय किसान सभा एवं जनवादी महिला समिति द्वारा मणिपुर के मुख्यमंत्री का पुतला जलाया।

गोमो। अखिल भारतीय किसान सभा एवं जनवादी महिला समिति ने तोपचांची प्रखंड कमिटी द्वारा रामाकुंडा चौक पर मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए जघन्य घटना के खिलाफ अखिल भारतीय किसान सभा एवं जनवादी महिला समिति द्वारा पुतला दहन किया गया जिसमें भाजपा निति वाली मोदी सरकार एवं मणिपुर के राज्य सरकार एन बिरेन सिंह का पुतला जलाया गया इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि मणिपुर में दो आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने और उनमें से एक के साथ सामुहिक बालात्कार करने और उसे बचाने की कोशिश करने वाले दो सदस्यों की हत्या के साथ हुए भिषण जघन्य घटना ने देश को आक्रोश में ला दिया है मणिपुर की भाजपा सरकार इस अत्याचार के अपराधियों को छुट प्रदान सीधे तौर पर शामिल मिल है क्योंकि इसकी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जबकि घटना के दो सप्ताह के भीतर पिडित परिवारों द्वारा जबरदस्त साहस के साथ एफआईआर दर्ज कराई गई थी ढाई महीने से प्रदेश जल रहा है फिर भी भाजपा के शिर्ष नेतृत्व और केंद्र सरकार द्वारा मुख्यमंत्री और सरकार को बचाव किया गया है कई महिने के चुप्पी के बाद सुप्रीम कोर्ट से फटकार के बाद प्रधानमंत्री का बयान ने घटना मणिपुर में हिंसा की भयावह ओर मुख्यमंत्री की पक्षपात पूर्ण भुमिका को महत्वहीन बना दिया जवाब देही के सिद्धांत को डबल इंजन सरकार ने बहुत गहरे में दबा दिया यह भाजपा के सुशासन के दावे पर सबसे गारफीक टिप्पणी है इस जघंश घटना से आक्रोसित होकर मणिपुर के मुख्य मंत्री को तत्काल इस्तीफा की मांग के साथ अखिल भारतीय किसान सभा एवं जनवादी महिला समिति देश भर में विरोध प्रदर्शन और पीड़ित महिलाओं और मणिपुर के लोगों के साथ एकजुटता से इस मांग को उठाने की आह्वान करते है वक्ताओं में कामरेड बैजनाथ महतो एवं कुंती देवी की अध्यक्षता में किया इस अवसर पर किसान सभा के संयुक्त सचिव परशुराम महतो किसान सभा प्रखंड कमिटी के काली चरण महतो, घरपति डोम, तारकेश्वर गोस्वामी,निमाई रजक , दुर्योधन तुरी, बसंत गोस्वामी खुलो देवी,पनवा ,चेरकी देवी,पुरनी देवी, लता देवी, मुंदरी देवी सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment