आने वाले कल के लिए वृक्षारोपण करें – दीप नारायण सिंह

गोमो। श्यामडीह मोड़ स्थित यूथ फोर्स प्रधान कार्यालय में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने क्षेत्र वासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि बढ़ते प्रदुषण के प्रभाव से बचने और आने वाले कल को बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक वृक्ष प्रति वर्ष लगाना चाहिए। श्री सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से विकास के नाम पर वृक्षों की बेतहाशा कटाई हो रही है, अगर उसमें रोक नहीं लगाई गई और कटाई के अनुपात में वृक्षारोपण नहीं किया गया तो आने वाले समय में वायुमंडल में मौसम असंतुलित हो जाएगी । जिसके परिणामस्वरूप जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण आदि कई प्रकार के महामारी प्रकोप बढ़ेगी और लोगों का जीवन जीना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए वायुमंडल संतुलित रहे और प्रदुषण से मुक्ति मिले इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षारोपण करना चाहिए। इस अवसर पर जमशेद अंसारी, सुभाष सिंह, मनान साह, हरजीत सिंह, सिराजुद्दीन अंसारी, सरफुद्दीन,आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment