राजनीतिक संवाददाता द्वारा
रांची : इन दिनों झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार श्री अभिषेक प्रसाद पिंटू ने भाई जातिवाद, भतीजावाद व भ्रष्टाचार खुलेआम करने की चर्चा आम लोगों के बीच में है श्री प्रसाद उर्फ पिंटू ने झारखंड सरकार की सारी सुविधाओं के साथ-साथ अपने नाम पर साहिबगंज में खनन पट्टा कराया है जो कि व्यापक रूप से पर्दाफाश हो चुका है इसके साथ-साथ श्री पिंटू अपनी सारी हदें पार कर अपने विरोधी दलों के स्वजाति लोगों के गलत काम धड़ल्ले से कराए जा रहे हैं! इनमें जेएमएम, कांग्रेस और भाजपा के नेता प्रमुख हैं! इस संबंध में जानकारी मिली है कि कांग्रेस के सजातीय प्रदेश प्रवक्ता तथा अन्य सजातीय नेताओं को ठेकेदारी और अन्य गैरकानूनी रूप से काम मिल रहे हैं और ये कांग्रेस प्रवक्ता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का परिक्रमा कर पिंटू के द्वारा झारखंड सरकार से तरह-तरह के फायदों ले रहें हैं! इन प्रवक्तााओं के बारे में कांग्रेस पार्टी के नेता का ही कहना है कि पिंटू के कारण प्रवक्ताओं को करोड़ों रुपए की अवैध कमाई हो रही है! दूसरी ओर इन दिनों पिंटू के कारण झारखंड में हेमंत सरकार अपने विभाग के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय झारखंड के काले कारनामें से चारों तरफ से घिरते जा रहे हैं
अभी पीआरडी में पिंटू के अधीनस्थ सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में इनकी भाभी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक श्रीमती शालिनी वर्मा विक्टोरिया रानी की तरह काम कर रहीं हैं। जिसके कारण पूरा का पूरा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग श्रीमती वर्मा के इशारे पर नाच रहा है और पिंटू जी की भाभी वर्तमान निदेशक श्री राजीव लोचन बख्शी के आंखों पर धृतराष्ट्र की तरह काली पट्टी लगा दिया गया है जिसके कारण श्री बक्शी एक मूकदर्शक निर्देशक के रूप में काम कर रहे हैं! पिंटू के कारण अपनी भाभी को पूरी तरह से भ्रष्टाचार की छूट देकर रखा है जिसका एक उदाहरण है कि जनसंपर्क में पिंटू के सजातीय तथा भाजपा के पूर्व सांसद आर के सिन्हा के दैनिक अखबार देशप्राण को आनन-फानन में सारे नियमों को ताक पर रखकर तथा मुख्यमंत्री की आंख में धूल झोंक कर झारखंड सरकार के माध्यम सूची में सम्मिलित कर दिया है और अब संबंधित अखबारों को लाखों रुपए का विज्ञापन खुलेआम दे रहे हैं। पिंटू का जातिवाद जिंदाबाद हो रहा है! इसके साथ-साथ लोगों का कहना है कि भाजपा में केवल प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का ही काम धड़ल्ले से पिंटू दौड़-दौड़ कर करवा रहे हैं! इस संबंध में भाजपा के कुछ नेताओं का कहना है कि अध्यक्ष दीपक प्रकाश के अलावा भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं का टेलीफोन तक पिंटू नहीं उठाते हैं! इसके अलावे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने का समय नहीं दिलाते हैं और वहीं दूसरी ओर खुलेआम अपने जाति के नेताओं को मुख्यमंत्री से मिलाकर उनका काम करते हैं। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार श्री अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के काले कारनामों को उजागर सर्वोच्च न्यायालय में हुआ है! इस संबंध में जानकारी मिली है कि श्री प्रसाद के नाम पर साहिबगंज के मोजे पकड़िया में स्टोन माइंस है! यह स्टोन माइंस का लीज शिव शक्ति इंटरप्राइजेज के नाम पर है जिसका प्रोपराइटर अभिषेक प्रसाद हैं! यह माइंस करीबन 11.70 एकड़ में फैली है! राज्य में झामुमो और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने के बाद और झारखंड स्टेट पोलूशन कंट्रोल बोर्ड ने 28 नवंबर 2021 को स्टोन माइंस पर काम लगाने का सीटीई और 12 जनवरी 2022 को इसे चलाने का सीटीओ जारी कर दिया है ! इस कृत्य को अवैध बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर हुए है 21 मार्च को याचिका हो गया है! याचिकाकर्ता ने कोर्ट को राज्य सरकार की ओर से दी गई खनन की अनुमति रद्द किया जाय और पूरे मामले को सीबीआई जांच करने की मांग की है! इस मामले का पर्दाफाश करने का तत्कालीन आवश्यकता है! याचिका 21 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकृत किया है , जिसका नंबर 116 -2022 है।
अब तो पिंटू के काले कारनामों तथा भ्रष्टाचार पर स्व.दुर्गा सोरोन की पुत्री तथा देशम् गुरु श्री शिबू सोरोन की पोत्री सुश्री जयश्री सोरेन ने खुले आम कहा है कि हमारे चाचा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कि बदनामी पिंटू जैसे सलाहकार से हो रहा है।