रिपोर्ट- अविनाश मंडल
पाकुड़/पाकुड़िया 1जून गुरूवार को प्रात से ही कड़ी धूप के साथ हवा बहने से लोगों की मुश्किलें बढ़ती दिखी।पाकुड़िया में 24मई तथा इसके बाद हल्की वर्षा हुई,इससे मौसम सुहाना होने से लोगों को कुछ राहत मिली लेकिन कृषकों को मनोनुकूल लाभ नहीं मिला।इन दिनों पाकुड़िया प्रखण्ड में बारिश नहीं होने से किसान चिंतित दिख रहें हैं।
कृषकों का मानना है इन दिनों पानी पड़ने से खेती के काम में तेजी आती।वहीं मौसम विभाग का आकलन है कि 4जून के बाद,मौसम में बदलाव दिखेगा और वर्षा होगी।हालांकि,प्रकृति में कब बदलाव होगा इस पर वैज्ञानिक पूर्ण दावा तो नहीं कर सकते पर,उपग्रह से मिली सूचना के आधार पर अनुमान लगाया जा सकता है।बहरहाल,इन दिनों धूप की प्रखरता से लोग परेशान और वर्षा होने की कामना कर रहे हैं।