गोमो : रेलवे स्टेशन मार्केट वाहन स्टैंड स्तिथ टावर लाइट का दीवार गिर जाने से लोगों को काफी परिशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है की करीब तीन माह पूर्व तेज बारिश की वजह से वाहन स्टैंड की यह दीवार गिर गई थी। जिससे कई बाइक क्षतिग्रस्त हो गए थे। जिसे वाहन स्टैंड के संचालक द्वारा मुआवजा देकर मामले को रफा दफा किया गया था। इस स्टैंड से चलने वाले कई वाहन चालकों ने बताया कि दीवार के गिर जाने से बरसात का सारा पानी हर समय पूरे स्टैंड मैदान में जमा हो गया है। जिससे गंदगी का अंबार लग गया है। काई जम जाने से फिसलन हो रही है। वाहन चालकों को स्टैंड से अपने वाहन निकालने में दिक्कत हो रही है। इस मामले पर गोमो के समाज सेवी तथा झामुमो नेता अब्दुल रउफ अंसारी ने रेलवे के संबंधित विभाग से अविलंब वाहन स्टैंड की गिरी दीवार को बनवाने की मांग किए हैं। ताकि लोगों को हो रही परिशानियों से निजात मिल सके।
Related posts
-
तोपचांची प्रखंड सभागार में बीडीओ ने ब्लॉक के कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक।
गोमो। तोपचांची प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में... -
गोमो रेलवे मार्केट से लोको बाजार तक सड़क अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को हो रही परेशानी।
गोमो। रेल नगरी गोमो की सड़क पर अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत पर टुंडी विधानसभा क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।
गोमो : टुंडी विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत से तोपचांची प्रखंड में...