गोमो। मंगलवार को AIRRF /GOMOH BRANCH में पेंशनर दिवस समारोह का आयोजन शाखा सचिव कृष्णा प्रसाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस दौरान पेंशनर की समस्याओं का समाधान अदालत के माध्यम से कराने, डोर टू डोर संपर्क कर निरंतर जानकारी लेने, नियमित रूप से बैठक करने तथा फंड की व्यवस्था कर असहाय पेंशनरों की व्यवस्था करने आदि बातों की चर्चा की गई। बैठक में मुख्य अतिथि सी॰के॰ सिंह(CEC/HATIYA RANCHI),वशिष्ट अतिथि कालीदास मुण्डा (अध्यक्ष हटीया रांची )बिजोन हलदर(वित प्रबंधक,हटीया राची) बबन राम( LEGAL ADVISSOR ,AISC/ST REA /NDLS),अतिथी जी॰कैर्बोत्जा,(सलाहाकार, हटीया),बी॰पी॰चौधरी(सदस्य हटीया राँची) , सभा का संचालन विजय कुमार द्धारा किया गया । एच॰एन॰पाण्डेय, आर॰डी॰ मिस्त्री, आर॰पी॰र्शमा ,सीता राम,मंजुर मिस्त्री,मो॰सलीम, मो॰ नइम,मो॰इल्ताज अंसारी, पी॰एन॰सिंह सहित कई सदस्यगण उपस्थित थे।
एआईआरआरएफ गोमो ब्रांच में पेंशनर दिवस समारोह का आयोजन।
