गोमो। दुर्गा पूजा को लेकर गोमो हरिहरपुर थाना में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी गिरधर गोपाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के सभी गण्यमान्य लोग एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित हुए। शांतिपूर्ण ढंग से सौहार्द के साथ हर त्यौहार की तरह इस दुर्गा पूजा को भी मनाने का निर्णय लिया गया। थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि डीजे साउंड पर पूरी तरह बैंड रहेगा, हाई कोर्ट का हवाला देते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि हाई कोर्ट का आदेश का पालन एवं सम्मान करते हुए कोई भी पूजा कमेटी के लोग डीजे न बजाए। साथ ही बताया गया कि भीड़भाड़ एवं पूजा के दौरान बच्चों को मोटरसाइकिल चलाने ना दे दुर्घटना होने की अधिक संभावना रहती है। वहीं मौके उपस्थित अंचलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन कैमरा अवश्य लगाए ताकि सभी तरह की गतिविधियों पर नजर रखा जा सके और लाइटिंग की व्यवस्था बेहतर रखें ताकि अंधेरा का फायदा उठाकर आसामाजिक तत्व कोई हरकत ना कर सके। तोपचांची सर्किल इंस्पेक्टर अजीत कुमार भारती ने बताया कहा आसामाजिक तत्वों के द्वारा किसी भी तरह का अफवाह फैलाया जाता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। मौके पर तोपचांची प्रखंड विकास पदाधिकारी फणीश्वर रजवार, द चैंबर ऑफ़ कॉमर्स अध्यक्ष धीरज कुमार, उमेश सिंह, मैजू (मुखिया), निरंजन मंडल, मो. हन्नान,लक्ष्मी नारायण मुखिया, अमजद अंसारी, आदि उपस्थित थे।
Related posts
-
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में शांति से हुआ मतदान।
गोमो। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोमो तथा आसपास के इलाकों में चुनाव बेहद शांति से... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत सुनिश्चित है : सीताराम दास
गोमो। टुंडी विधानसभा के झामूमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में सीताराम दास के नेतृत्व... -
गोमो लोको बाजार निवासी मैजुद्दीन अंसारी की बेटी की शादी में शामिल हुए विधायक मथुरा प्रसाद महतो।
गोमो : लोको बाजार गोमो निवासी मैजुद्दीन अंसारी उर्फ मुखिया की बेटी शमा परवीन की शादी...