आपोस्टोलिक स्कूल हुलहुंडू में पेरेंट्स डे संपन्न हुआ

शिक्षा प्रतिनिधि द्वारा
दिनांक 25 सितंबर 2022 को हुलहुंडू पल्ली में स्थित है एपोस्टोलिक स्कूल में पेरेंट्स डे समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में आपोस्टोलिक स्कूल में पढ़ने वाले करीबी 60 विद्यार्थियों के अभिभावक गण उपस्थित हुए। समारोह की शुरुआत पवित्र मिस्सा बलिदान के साथ शुरू हुआ । पवित्र मिस्सा बलिदान के मुख्य अनुष्ठाता रांची महाधर्मप्रांत के सहायक धर्मअध्यक्ष थियोडोर मसकारेन्हस थे। उनके साथ फादर नरेश आपोस्टोलिक स्कूल के संचालक फादर नेल्सन बारला फादर जेम्स बेक, फादर सहदेव प्रजापति, फादर परम दयाल खेस, फादर फिलमोन लकड़ा और डीकन वॉल्टर उपस्थित थे। साथ साथ विभिन्न धर्म समाज के धर्म बहने भी उपस्थित थी । बिशप थियोडोर ने अपने प्रवचन में बच्चों से कहा की वे प्रार्थना, पढ़ाई लिखाई और पड़ोसी प्रेम में ध्यान दें अपने बुलाहट को पहचाने और अपने आप को आगे के जीवन के लिए तैयार करें। उन्होंने अभिभावकों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया।
मिस्सा बलिदान के पश्चात सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसकी अगुवाई फादर नरेश और ब्रदर सुमित बाड़ा ने किया। बच्चों ने विभिन्न नृत्य और झांकी द्वारा अपने प्रतिभा को अपने अभिभावकों और प्रशिक्षकों के समक्ष प्रस्तुत किया। फादर नरेश एपोस्टोलिक स्कूल के डायरेक्टर ने अभिभावकों के समक्ष एपोस्टोलिक स्कूल के उद्देश्य और योजनाओं को सुंदर ढंग से बताया। तत्पश्चात रांची महाधर्मप्रांत के महाधर्मअध्यक्ष बिशप फेलिक्स ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए उन्हें उनके सेवा और समर्पण के लिए धन्यवाद दीया, और उनसे अनुरोध किया की वे अपने बच्चों के बुला हट में अपने प्रार्थना और व्यवहार द्वारा उनकी मदद करते रहे। बच्चों से यही कहा की एपोस्टोलिक में अध्ययनरत सभी बच्चों में ईश्वरिय बुला हट का बीज है और उसे उन्हें प्रार्थना और मेहनत से बढ़ाना है।

Related posts

Leave a Comment