पंचायत समिति सदस्यों का जिला स्तरीय बैठक संपन्न, लिए गए कई निर्णय

हजारीबाग। हजारीबाग शिवम शादी घर में पंचायत समिति सदस्यों का जिला स्तरीय बैठक किया गया जिसकी अध्यक्षता बृजेश सिंह एवं संचालन बड़कागांव मध्य पंचायत समिति सदस्य रितेश ठाकुर ने किया। बैठक में पंचायत समिति सदस्यों की हक अधिकार पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक को सफल बनाने के लिए समीम अंसारी, विजय मधेसिया, मुकेश उपाध्याय, यूसुफ अंसारी का अहम योगदान रहा। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर अपने अधिकार को लेकर सदस्यों ने बात रखी जिसमें पंचायत समिति सदस्य का वेतन वृद्धि, प्रशिक्षण, प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों की मनमानी, जिला स्तरीय पंचायत समिति सदस्यों का कमेटी गठन, पंचायत समिति सदस्यों को अधिकार नहीं मिला तो समहरनालय से लेकर राज्य तक धरना प्रदर्शन, अगली बैठक में हजारीबाग जिला अंतर्गत सभी विधानसभा से विधायकगण को आमंत्रित कर अपनी मांगों को सत्र में उठाने, मुखिया के जैसा पंचायत समिति सदस्य को हस्ताक्षर का अधिकार दिया जाए, डीएमएफटी मद की राशि में पंचायत समिति सदस्य को प्रखंड में अधिकार दिया जाए, प्रशासन पंचायत समिति सदस्यों पर दबाव नहीं बनाएं जैसे कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।

सरकार से यह भी मांग किया गया है कि पंचायत अधिनियम के तहत जो पंचायत समिति सदस्यों का अधिकार है, वो चिट्ठी अविलंब हर प्रखण्ड में उपलब्ध कराई जाए। मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी मुन्ना सिंह, विजय मद्धेशिया, मो समीम, महेंद्र पांडे, रंजीत चौबे, कृष्णा रविदास, मुकेश उपाध्याय, मुनेश्वर गंजू, रवि कुमार राम, सुरेश महतो, आशा देवी, भुनेश्वर तूरी, काजल कुमारी, युसूफ अंसारी, शंकर कुमार साव, बाबू लाल यादव, मोहम्मद अतहर हुसैन, राजकुमार गिरी, घनश्याम पाठक, बहराम हसदा, उपेंद्र कु प्रसाद, लालू मुर्मू, रूबी देवी और रेखा देवी के अलावा सैंकड़ों पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment