लोहरदगा में पुलिस के तेवर से नक्सली जंगल की ओर भाग रहें हैं —–

विशेष संवाददाता द्वारा
लोहरदगा. लोहरदगा जिले में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का सर्च अभियान (Search Operation) लगातार जारी है. जिले के पेशरार थाना क्षेत्र की बुलबुल के जंगलों के साथ-साथ घाघरी गोताक, मराईन और लातेहार जिले के सीमावर्ती क्षेत्र गोविंदपुर के जंगलों में पुलिस लगातार नक्सलियों के विरुद्ध सर्च अभियान चला रही है. आज सातवें दिन भी पेशरार के बुलबुल जंगल के साथ-साथ लातेहार जिले के सीमावर्ती जंगलों के आस-पास पुलिस ने नक्सलियों के ठिकानों पर छापेमारी की. वहीं कल 15 फरवरी को भी सर्च अभियान के दौरान लातेहार जिले के सीमावर्ती गोविंदपुर के जंगल में एक बार नक्सली और पुलिस आमने सामने आई और दोनो ओर से कई राउंड गोलियां भी चली. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली फिर से बुलबुल के जंगल की ओर आने की सूचना सामने आ रही है.
बता दें, पुलिस चारों ओर से जंगल को घेर नक्सलियों पर नजर बनाए रखी है. पुलिस द्वारा लगातार नक्सलियों के कई ठिकाने और बंकर को ध्वस्त किया जा रहा है, जहां लगातार जंगलों से रूक-रूक कर बमबाजी की भी आवाज आ रही है, वहीं पिछले दिनों ही नक्सलियों के बंकर से पुलिस ने भारी मात्रा में कई सामान बरामद की है, जिनमे नक्सलियों के चावल दाल और खाने की वस्तुएं बंकर से भारी मात्रा में बरामद की गई है. बता दें, इस नक्सली अभियान में अबतक पुलिस और नक्सलियों के बीच तीन बार दोनों ओर से गोलीबारी हो चुकी है. वहीं दो बार आईडी ब्लास्ट में तीन जवान घायल भी हुए.नक्सलियों को रही खाने-पीने की दिक्कत
वहीं, अभी भी जंगलों में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर, लोहरदगा पुलिस के साथ साथ गुमला पुलिस और लातेहार पुलिस बुलबुल के साथ आस-पास के जंगलों में सर्च अभियान चला रही हैं. वही पुलिस लगातार नक्सलियों पर भारी पड़ती नजर आ रही है जिनमे नक्सलियों को जंगलों में खाने पीने की भी दिक्कत होने की संभावना जताई जा रही है. यह क्षेत्र में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के कई बड़े और इनामी नक्सलियों की घेराबंदी की गई है जिनमे, रीजनल कमांडर रविंद्र गंझू, जोनल कमांडर छोटू खेरवार, जोनल कमांडर बलराम उरांव और सब जोनल कमांडर रंथु भगत की पुलिस ने चारो ओर से घेराबंदी कर लगातार जंगलों में नक्सलियों के ठिकाने को ध्वस्त कर रही है.
इस पूरे मामले पर वित मंत्री डा रामेश्वर उरांव ने कहा कि नक्सलियों ने उत्पाद मचाया है और आईडी ब्लास्ट में हमारे जवान भी घायल है जिसके लिए लोहरदगा और लातेहार में अभियान चलाया जा रहा है ताकि नक्सलियों को घेरा जा सके.
11 फरवरी को सर्च अभियान के दौरान सुबह हुई जंगल में आईडी ब्लास्ट जिसमे कोबरा बटालियन के दो जवान दिलीप कुमार और नारायण दास घायल हो गए, जिसे एयरलफ्ट कर रांची ले जाया गया.
12 फरवरी को करीब 1 बजे बुलबुल के जंगल में फिर एक आईडी ब्लास्ट हुई जिसमे कोबरा बटालियन के तोमिन कुमार घायल हो गए उन्हें भी एयरलिफ्ट कर रांची ले जाया गया.
13 फरवरी को सर्च अभियान और तेज की गई जिसमे सुबह सुबह पुलिस और नक्सलियों में फिर एक बार गोलीबारी हुई जिसमे दोनों ओर से करीब 20 राउंड गोलियां चली, वहीं इस मुठभेड़ में पुलिस ने नक्सलियों का हथियार, गोली सहित कई विस्फोटक सामान बरामद किया.
14 फरवरी को पुलिस ने संयुक्त रूप से बुलबुल जंगल के साथ साथ अलग अलग जगहों घघरी, गोताक और लातेहार सीमावर्ती क्षेत्रों के मराईन जंगलों में सर्च अभियान चलाया जिसमे नक्सलियों के बंकर मिले जिसे ध्वस्त कर नक्सलियों के खाद्य सामग्री भारी मात्रा में बरामद की गई.
15 फरवरी को पुलिस ने फिर से लातेहार पुलिस के साथ मिल के सीमावर्ती क्षेत्र के जंगलों में सर्च अभियान चलाया जिसमे सीमावर्ती क्षेत्र गोविंदपुर जंगल में नक्सलियों और पुलिस के बीच फिर एक बार मुठभेड़ हुई जहां नक्सलियों को फिर से बुलबुल के जंगलो की ओर खदेड़ा गया.
16 फरवरी को पुलिस ने जंगलों की घेराबंदी कर फिर से सर्च अभियान शुरू कर दिया.

Related posts

Leave a Comment