संवाददाता
मेदिनीनगर:- पलामू पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हासिल हुआ है। लगभग 2 घंटे के अंदर चार अपहरण कर्ताओं को पलामू पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने पत्रकारों को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की दिनांक 5 सितंबर को समय करीब 03:30 बजे वरीये पदाधिकारीयों के माध्यम से सूचना मिला कि संत जेवियर स्कूल बारालोटा में 06-07 लोगों द्वारा 01 बच्चा का अपहरण कर लिया गया है। वहीं सूचना मिलते ही पु०नि० सह थाना प्रभारी देवव्रत पोदार के नेतृत्व एक टीम गठित किया गया।सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतू घटनास्थल के लिए शहर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ प्रस्थान किया।घटनास्थल पर पहुँचकर कर सूचना का सत्यापन उपरांत गठित टीम द्वारा बारालोटा स्थित गुरयाही के समीप चार अपहरणकर्ताओं को कब्जे में लेते हुए अपहरणकर्ताओं के चुंगल से अपहृत सुभम पाण्डेय को सकुशल बरामद किया गया।इस घटना में शामिल अपहरणकर्ता प्रशांत तिवारी पिता कौशल तिवारी पत्ता बड़कागांव, थाना सदर, निरज कुमार चन्द्रवंशी पिता राजकिशोर चन्द्रवंशी पता बारालोटा, जनकपुरी, कुंदन कुमार पाण्डेय पिता नवल किशोर पाण्डेय पता जी०एल०ए० कॉलेज बारालोटा एवं ,वैभव भास्कर पिता विनय शुक्ला पत्ता पांकी रोड,श्रीराम पथ, चरकी भटठा तीनों थाना शहर जिला पलामू को गिरफ्तार करते हुए घटना में उपयोग किये गये 02 मोटरसाईकिल एवं 5 मोबाइल को जप्त किया गया है एवं दो अपराधकर्मी के चुंगुल से
भागने में सफल हो गये है।जिसकी पलामू पुलिस अपराध कर्मियों की छानबीन में लगी हुई है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। छापामारी टीम में पु०नि० शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार,पु०अ०नि०अनिल कुमार सिंह ,वीरेंद्र कुमार मेहता, गुलशन बिरुवा, इंद्रदेव पासवान, रोहित कुमार, नंदलाल पटेल, रामजी दास, राकेश कुमार सिंह, इसरार अहमद, श्रवण यादव, परवेज खान, राजेश कुमार, सुबिन्द कुमार, अमित कुमार, सूरज नाथ सिंह सहित लोग इस टीम में शामिल थे।