मांडर उपचुनाव में ओवैसी के समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये.

 

राजनीतिक संवाददाता द्वारा
रांची.राजधानी के बिरसा मुंडा एअरपोर्ट पर एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के स्वागत में आई भीड़ ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाएl जैसे ही ओवैसी के हवाई जहाज के एयरपोर्ट पर लैंड होने की सूचना आई वैसे ही वहां मौजूद लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिएl

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मांडर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी देव कुमार धान की चुनाव सभा को संबोधित करने पहुंचे. एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को रांची एयरपोर्ट पर कहा कि अग्निपथ योजना गलत है. इसे सरकार को वापस लेना चाहिए. युवाओं की भावनाओं का ध्यान रखना चाहिए. उन्होेंने कहा कि मोदी सरकार युवाओं को चौकीदार बनाने पर तुली हुई है. चार साल सेना की नौकरी के बाद युवा चौकीदार बनेंगे. यह सैनिकों का अपमान नहीं तो क्या है. वही मांडर में भारी बारिश के बीच मांडर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि रांची हिंसा में मुदस्सिर और साहिल की मौत का जवाब इस चुनाव में जनता वोट के माध्यम से दे. बेरोजगारी को मुद्दा बनाकर भाजपा के खिलाफ वोट दें। इतना ही नहीं फौज में बहाली की गलत पॉलिसी के खिलाफ वोट दें। ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस अब बूढ़ी हो चुकी है। आप सरकार में बैठे हैं और दो युवा को गोली मार दी गई. अब कांग्रेस से कुछ होने वाला नहीं. भाजपा को अगर कोई चुनावों में जीता रहा है तो कांग्रेस ही है. उन्होंने चुनावी सभा में यह भी कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लालची हैं. 11 एकड़ जमीन अपने नाम कर ली. ओवैसी ने कहा कि झारखंड में हर हाल में केंद्र सरकार को सरना धर्म कोड को लागू करना होगा. हम तूफान में भी चिराग जलायेंगे, चाहे वो भाजपा का ही तूफान क्यों न हो.

इससे पूर्व रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि रांची में पिछले दिनों हुई हिंसा के लिए भाजपा और झामुमो दोनों जिम्मेदार है. झामुमो सरकार ने ठोस पहल की होती तो ऐसी घटना नहीं होती. पुलिस ने निहत्थे लोगों पर गोली चलाई. दो लोगों की मौत हो गई. अबतक इस मामले में कोई कार्रवाई पुलिस वालों पर नहीं हुई. सरकार को चाहिए कि पुलिस वालों पर तुरंत कार्रवाई करे. मैं इस घटना की निंदा करता हूं. सरकार इन पीड़ित युवाओं के परिजन की मदद करे. मौका मिला तो इन युवाओं के स्वजन में मैं भी मुलाकात करूंगा. ओवैसी ने कहा कि मुदस्सिर और साहिल का हेमंत सरकार और मोदी सरकार ने कत्ल कर दिया. सरकार इस घटना के लिए माफी मांगे. जिसने गोली मारी उसे गिरफ्तार करे. सरकार सिर्फ नूपुर शर्मा को ही बचाने मे लगी रही. भाजपा क्यों आखिर नूपुर शर्मा को बचा रही है. उसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए. ओवैसी ने कहा- मुझे कहा गया कि अगर भाजपा और आरएसएस के खिलाफ कुछ कहा तो एरपोर्ट से जाने नहीं दिया जायेगा.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार भारत की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है. केंद्र सरकार झूठ बोल रही कि उसने अग्निपथ योजना की घोषणा करने से पहले सभी से राय ली थी. यह योजना पूरी तरह बेकार है. भला चार साल में कोई क्या सीख पाएगा. इसमें न पेंशन का प्रविधान है न ग्रेच्यूटी का. किसी तरह की सुविधाएं नहीं हैं. सेना की नौकरी देश के प्रति युवाओं के समर्पण की नौकरी है। यह युवा देश सेवा के जज्बे के साथ जाते हैं. ऐसे में उनकी सुविधाएं बंद करना गलत है.

ओवैसी ने कहा कि चार साल बाद युवा चौकीदार की नौकरी करेंगे. यह कितना उचित है. एक फौजी के सम्मान में. भाजपा वालों की कहां गई देश भक्ति. नरेंद्र मोदी को ललकारते हुए कहा कि भारत का युवा खामोश नहीं बैठेगा. देश की सुरक्षा से खिलवाड़ हो रहा है. चीन, पाकिस्तान भारत के लिए खतरा नहीं है. हमें अपने जवानों को मजबूत करना होगा. सरकार अपनी पॉलिसी वापस ले. फौजियों का सम्मान करे. देश की सुरक्षा पर कुछ नहीं हो रहा. लेकिन सरकार पैसे बचा रही है. बरोजगारी अधिक है भारत में. 20 लाख लोग नौकरी की तलाश करना छोड़ दिया है. 55 लाख नौकरियां हैं, लेकिन सरकार लगातार पैसे बचा रही है.

Related posts

Leave a Comment