दुमका में नहीं थम रहा है स्टोन चिप्स से भरे ओवरलोड ट्रक का परिचालनभंडारो के पास ओवरलोड ट्रक और टेलर में भिड़ंत,बीच सड़क में पलटा ओवरलोड ट्रक

रामजी साह

रामगढ़:इन दिनो दुमका में स्टोन चिप्स से ओवरलोड ट्रकों का परिचालन थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को दुमका भागलपुर सड़क मार्ग के रामगढ़ थाना क्षेत्र के अमरपुर पंचायत के भंडारो के पास सरसडंगाल से भागलपुर जा रहे स्टोन चिप्स से भरे ओवरलोड ट्रक हंसडीहा से दुमका जा रहे एक टेलर से आमने सामने भिड़ंत हो जाने के कारण स्टोन चिप्स से भरे ओवरलोड ट्रक बीच सडक पर पलट गई।

बाद में सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों वाहनों को को जप्त कर लिया गया है। यहां बताते चलें कि शिकारीपाड़ा , हंसडीहा नवोदय विद्यालय के पास चेकनाका रहने के बाबजूद प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में स्टोन चिप्स से भरे ट्रकों हाईवा का परिचालन धरल्ले से हो रहा है।डीसी और एसपी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को ओवरलोड ट्रकों,हाईवा का जांच का आदेश दिया गया है।

लेकिन जिले के वरीय पदाधिकारियों ने के आदेश को दरकिनार कर बड़े पैमाने पर बिना मायर्निग चलान के सैकड़ों ओवरलोड ट्रकों का परिचालन इन दिनों धरल्ले से जारी है।

Related posts

Leave a Comment