हिन्दी दिवस समारोह एवं राजभाषा संगोष्ठी का आयोजन।

गोमो। बैंक ऑफ इंडिया धनबाद अंचल के आंचलिक कार्यालय में 21 सितंबर 2023 को ‘हिन्दी दिवस समारोह’ का आयोजन किया गया | समारोह का उद्घाटन बैंक ऑफ इंडिया, धनबाद अंचल के आंचलिक प्रबन्धक बीरेंद्र कुमार पांडेय सर के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस समारोह का शुभारंभ उपस्थित मुख्य अतिथि दिलीप कुमार सिंह सचिव एवं संपादक (नराकास) राजभाषा विभाग भारत कोकिंग कोल लिमिटेड द्वारा सम्पन्न हुआ। तत्पश्चात आंचलिक प्रबन्धक ने राजभाषा पर विस्तृत चर्चा की एवं कहा कि कारोबार का विकास तभी संभव है जब हम ग्राहकों को उनकी भाषा में उन्हें सेवा प्रदान करें। हिंदी माह के समापन पर धनबाद अंचल की कोयलांचल पत्रिका के पाँचवे अंक का विमोचन भीआंचलिक प्रबंधक द्वारा किया गया समारोह में उपस्थित सभी सदस्यों ने हिन्दी में कार्य करने का संकल्प लिया | समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि ने भी राजभाषा के प्रति अपने विचार रखे । एवं संगोष्ठी का विषय एकता एवं अखंडता में हिंदी का महत्व के बारे में बहुत महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की उप आंचलिक प्रबन्धक दिनेश प्रसाद के द्वारा भी कहा गया की राजभाषा का सम्मान देश का सम्मान है। इसलिए राजभाषा के प्रति जागरूक होकर सभी को अपने कामकाज में लाना होगा ।समारोह में आंचलिक कार्यालय के स्टाफ सदस्य सहित शाखाओं के स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे | समारोह का संचालन धनबाद अंचल की राजभाषा अधिकारी सुब्रतों बनर्जी द्वारा किया गया।

Related posts

Leave a Comment