गोमो। धनबाद जिला जेएसएलपीएस के तत्वधान में सोमवार को तोपचांची प्रखंड सभागार में एक दिवसीय दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में युवाओं के साथ साथ पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख आनंद कुमार ने किया। शिविर को संबोधित करते हुए जेएसएलपीएस के जिला समन्वयक आसिफ इकबाल ने कहा कि इस योजना का खास उद्देश्य है कि कम पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाना। वैसे युवा बेरोजगार जो अपने जीवन से निराश हो चुके हैं। उन्हें प्रोत्साहित करना है। साथ ही उन्हें प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ना है। ताकि वे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के साथ साथ देश के आर्थिक विकास में योगदान दे सके। जो युवक या युवती जिस विषय में रुचि रखते हैं उन्हें उन्हीं विषय में तीन माह का निशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में नियोजन कराना है। युवतियों के लिए सिलाई कढ़ाई नर्सिंग आदि का प्रशिक्षण एवं युवकों के लिए इलेक्ट्रिशियन फिटर मेकेनिकल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उन्हें प्रमाण पत्र दिया जाएगा। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश एक्का, उप प्रमुख हेम लाल महतो, संतोष कुमार महतो, मुखिया प्रसिद्ध सिंह , कपिल सिंह मुखिया प्रतिनिधि, कुणाल कुमार दास, राजकुमार सहित जेएसएलपीएस के कर्मी एवं भारी संख्या में स्वयं सहायता समूह की दीदियां एवं ग्रामीण मौजूद थे।
Related posts
-
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में शांति से हुआ मतदान।
गोमो। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोमो तथा आसपास के इलाकों में चुनाव बेहद शांति से... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत सुनिश्चित है : सीताराम दास
गोमो। टुंडी विधानसभा के झामूमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में सीताराम दास के नेतृत्व... -
गोमो लोको बाजार निवासी मैजुद्दीन अंसारी की बेटी की शादी में शामिल हुए विधायक मथुरा प्रसाद महतो।
गोमो : लोको बाजार गोमो निवासी मैजुद्दीन अंसारी उर्फ मुखिया की बेटी शमा परवीन की शादी...