कर्नाटक के वास्तु एक्सपर्ट चंद्रशेखर गुरुजी की होटल में चाकू मारकर हत्या

व्यूरो
बंगलोर : कर्नाटक के हुबली जिले के एक फेमस होटल में मंगलवार सुबह ‘सरल वास्तु’ फेम चंद्रशेखर गुरुजी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को हुबली के प्रेसिडेंट होटल में अंजाम दिया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके बॉडी को केआईएमएस अस्पताल में रखवा दिया है। पुलिस को शक है कि गुरुजी प्रेसिडेंट होटल में कारोबार के सिलसिले में किसी से मुलाकात करने आए थे। हत्या की पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। फुटेज के आधार पर पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है। पुलिस कमिश्नर एन लभुराम ने बताया कि लोगों ने गुरुजी पर चाकू से वार किया। घटना की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने उन्हें होटल के लॉबी एरिया में बुलाया, जहां वह ठहरे हुए थे। एक व्यक्ति ने उनको अभिवादन किया और फिर अचानक छुरा घोंप दिया।

Image

कई बार वार करने की वजह से बुरी तरह से घायल हुए चंद्रशेखर गुरुजी को जब तक अस्पताल ले जाया जाता, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज में दो लोगों को चाकू मारते हुए दिखाया गया है। मर्डर की इस घटना से घबराकर आसपास मौजूद लोग मौके से भाग खड़े हुए। बताया जा रहा है कि होटल में हत्यारे उनके भक्त बनकर आए थे। और बाद में एक के बाद कई चाकुओं से हमला कर उनकी हत्या कर दी। घटना के बाद होटल सहित आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि चंद्रशेखर गुरुजी की हत्या जघन्य अपराध है और यह घटना दिन के उजाले में हुई। दोषियों को पकड़ने के लिए मैंने पुलिस आयुक्त लभुराम से बात की है और पुलिस पहले से ही इस पर तेजी से तफ्तीश कर रही है। बेटे ने मां के प्रेमी को उतारा मौत के घाट, बोला-इस वजह से करनी पड़ी हत्या कौन थे चंद्रशेखर गुरुजी ? कर्नाटक के बागलकोट के रहने वाले वास्तु एक्सपर्ट ने एक कॉन्ट्रैक्टर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। बाद में उन्हें मुंबई में नौकरी मिल गई, जहां वे बस गए। फिर उन्होंने अपना वास्तु बिजनेस शुरू किया। तीन दिन पहले उनके परिवार के एक बच्चे की हुबली में मौत हो गई थी, जिसकी वजह से वो यहां आए हुए थे

Related posts

Leave a Comment