गांव के लोग पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें रोजगार तभी सभी संभव; पंकज महतो  

गांव के लोग पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें रोजगार तभी सभी संभव; पंकज महतो

आदिवासी एक्सप्रेस संवाददाता बड़कागाँव।

 

बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत पंचायत का कांडतरी महूदी विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि पहुंचे पंकज महतो केंद्रीय संयोजक किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा जिन्हें बुके देकर सम्मानित किया क्या। विश्वकर्मा पूजा समिति अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर एवं सभी सदस्य गन जिसमें मुख्य अतिथि पंकज महतो ने कहा कि महूदी गांव को सभी राजनीतिक दलों ने राजनीति का अखाड़ा बना कर छोड़ दिया है । यहां पर शिक्षा के क्षेत्र में विशेष ध्यान देने की जरूरत है। अच्छी डिग्री मिलेगी तभी अच्छी नौकरी मिलेगी यहां के लोग बेरोजगार है कभी किसी ने नौकरी दिलवाने की बात नहीं कही है। हम विश्वास दिलाते हैं कि जब कभी भी शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी तरह की परेशानी हो तो हम हर पर सहयोग करेंगे और गांव में जितना भी तरह का अधूरा काम फंसा हुआ है उसे हम पूरा करेंगे। इस मौके पर उपस्थित सीताराम राणा, कुलदीप ठाकुर, किरण महतो , लाल देवराना राजकुमार ठाकुर, राजकुमार राणा, लोकनाथ राना ,विशेश्वर राणा, धि रंजन ठाकुर, राज कुमार मेहता राजू कुमार माहतो, सिकंदर ठाकुर, विकास राना, सीबू राणा ,सुखदेव राणा सुधीर राणा ,के अलावा सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment