आदिवासी एक्सप्रेस संवाददाता बड़कागाँव।
बड़कागांव :बड़कागांव थाना क्षेत्र के ग्राम होरम स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 10वीं की छात्रा निशा कुमारी (उम्र 16 वर्ष ) का हॉस्टल के शयन कच्छ में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ लाश मिला। घटना रविवार की अहले सुबह की है । मृतिका छात्रा बादम निवासी छोटूराम की दूसरी पुत्री है। वह छठी क्लास में नामांकन करवाई थी ।वर्तमान में दसवीं क्लास में पढ़ रही थी । मृतिका के पिता ने थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री को दुष्कर्म कर हत्या करके दुपट्टे से बांधकर फांसी में लटका दिया गया ।घटना की जानकारी मिलते ही अंचल अधिकारी अमित किस्कु , प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार पांडेय , इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह अपने दल -बल के साथ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पहुंच कर घटना का जायजा लिया ।
जिला शिक्षा अधीक्षक उपेंद्र नारायण ने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय की वार्डन लीलावती कुमारी 17 दिसंबर से लेकर 22 दिसंबर तक के लिए आकस्मिक अवकाश में थी ।वार्डन अपना प्रभार सामाजिक विज्ञान की शिक्षिका किरण कुमारी को सौंपी थी। वही प्रभारी वार्डन किरण कुमारी ने बताया कि 10 – 15 दिन पहले मेरा जॉइनिंग कस्तूरबा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में हुआ था। 17 दिसंबर को वार्डन लीलावती कुमारी स्कूल आई और मुझे प्रभार दी थी। मैं दूसरे तल्ले में रहती थी। वहीं लड़की तीसरे तले में रहती थी। उसी तल्ले में दो सुरक्षा महिला गार्ड भी तैनात थी घटना की जानकारी मुझे 5:30 बजे सुबह मिली।
वार्डन व शिक्षिका निलंबित
इधर घटना की जानकारी प्राप्त करने के बाद जिला शिक्षा पदधिकारी उपेंद्र नारायण के द्वारा मामले में वार्डन लीलावती कुमारी एवं सामाजिक विज्ञान की शिक्षिका किरण कुमारी को निलंबित कर दिया गया। इनके स्थान पर शिक्षिका निशी रानी को वार्डन का प्रभार दिया गया।
पुलिस गंभीरता से जांच करें और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें : पिता
मृतिका के पिता छोटू राम ने थाना प्रभारी के नाम आवेदन देकर गंभीरता के साथ कार्रवाई करने की मांग की है। पिता ने कहा है कि मेरी पुत्री की हत्या कर लाश को फांसी पर लटका दिया गया है। पुलिस इसकी गंभीरता से जांच करें और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें ताकि स्कूल में ऐसी घटना नहीं घटे। मेरी पुत्री जिस कमरे में रहते थी उस कमरे में 10 लड़कियां साथ में सोती थी।
दीपक दास सीबीआइसी जांच की मांग
बादम के मुखिया प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता दीपक दास ने इस घटना की तीव्र निंदा की है एवं घटना को लेकर सीबीआई या उच्च स्तरीय टीम से जांच कराने की मांग की है ।उनका कहना है कि यहां मौत की तीसरी घटना है। आखिर इस विद्यालय में इस तरह मौत की घटना क्यों घट रही है ? इस बात की सच्चाई सामने आनी चाहिए ।यहां पर छात्राओं को क्या-क्या व्यवस्था मिलती है ? यह भी सच्चाई सामने आनी चाहिए।
घटना की जानकारी स्कूल परिवार द्वारा नहीं मिला
मृतिका की माता बबली देवी ने बताया कि घटना की जानकारी मुझे स्कूल परिवार द्वारा नहीं दिया गया। बल्कि किसी दूसरे के माध्यम से 6:30 बजे सुबह जानकारी दिया गया, आखिर ऐसा क्यों ?
निशा को झारखंड खेलो में भाग लेने के लिए रांची जाना था
मृतिका के पिता ने बताया कि मेरी पुत्री निशा कुमारी को झारखंड खेल प्रतियोगिता के तहत सोमवार को रांची में फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जाना था।इसकी तैयारी वह कर रही थी । तैयारी करने वाली छात्रा आखिर अचानक फांसी क्यों लगाएगी ?
कस्तूरबा विद्यालय में मौत की तीसरी घटना
ज्ञात हो कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में मौत का यह तीसरी घटना है । 2017 में गोंदलपुरा के ग्राम कौंशी निवासी शंकर महतो की पुत्री गीता हमारी भी कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में पढ़ती थी , उसकी लाश भी फांसी के फंदे में झूलता हुआ मिला था। दूसरी घटना सुरक्षा गार्ड मोहम्मद फारुख की भी मौत 3 वर्ष पहले हुई थी। तीसरी घटना निशा कुमारी की मौत 18 दिसंबर को हुई ।
कस्तूरबा के छात्राएं 1:30 बजे भोजन परोसा गया
घटना के बाद कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 399 छात्राएं काफी डरी सहमी हुई थी। उन्हें 1:30 बजे तक भोजन नहीं मिला था।शव को हटाने के बाद उन्हें भोजन दिया गया।
सीसी टीवी कैमरे की जरूरत
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के पश्चिम दिशा की ओर अध्ययन भवन एवं हॉस्टल के इर्द-गिर्द सीसी कैमरे का व्यवस्था नहीं है। जबकि ऑफिशियल भवनों में सीसी कैमरा है ।विद्यालय की पश्चिम दिशा की ओर चारदीवारी अधूरा है ।इसके लिए कांटेदार तार लगाए गए थे परंतु वह भी टूट चुका है। अभिभावकों ने हॉस्टल के गलियारी सीढ़ी एवं खेल मैदान एवं विद्यालय भवनों के पीछे सीसी कैमरा लगाने की मांग किया है।
मेडिकल बोर्ड गठन कर सुछ्मता के साथ जांच कराई जाएगी : इंस्पेक्टर
मामले को गंभीरता से लेते हुए बड़कागांव इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया है। मेडिकल बोर्ड गठित कर
सुछ्मता के साथ जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।
मौके पर मुख्य रूप से बीडियो जितेंद्र कुमार पांडे, सीओ अमित अमित किस्कू , पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह, हजारीबाग डिईओ उपेंद्र कुमार, सीआई अनोज कुमार, बिईईओ जवाहर प्रसाद, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, जिप सदस्य मध्य सुनीता देवी, प्रमुख प्रतिनिधि हेमंत भैया , उप्रमुख वचनदेव कुमार , मुखिया दीपक दास पंचायत समिति सदस्य रमणिका देवी, उपेंद्र महतो, प्रभु राम , रितेश ठाकुर, रंजीत चौबे, मुखिया प्रतिनिधि भीखन महतो, पारा शिक्षक अध्यक्ष शमशेर आलम, कनीय अभियंता कालेश्वर महतो , सीआरपी दीपक कुमार, एसआई चनेश्वर किस्कू, अजीत कुमार सिंह, अंजुला कुमारी, मधुसूदन सिंह, प्रवीण कुमार पांडे ,सोनू इराकी, वहीं बड़कागांव पुरुष एवं महिला सशस्त्र बल शहीद सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरुष, उपस्थित थे।