*देवघर, झारखंड,अंधरीगादर पंचायत के दिघिरिया गांव में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की तरफ से 5 सेविका उम्मीदवारों की संख्या में एक की चयन,* 

*देवघर, झारखंड,अंधरीगादर पंचायत के दिघिरिया गांव में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की तरफ से 5 सेविका उम्मीदवारों की संख्या में एक की चयन,*

 

 

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी का कहना था, सरकार के निर्देश अनुसार चयन किया जायगा,जो कि कविता कुमारी सबसे ज्यादा पढ़ी लिखी एवं एक्सपीरियंस हैं इसलिए सभी ग्रामीणों के ग्राम सभा के अनुसार कविता कुमारी को चयन किया गया.

  1. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, ने कविता कुमारी के कागजात को सही ठहराते हुए सेविका पद के लिए योग्य बताया. जिसका वहां उपस्थित लोगों ने समर्थन किया बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने सभी ग्रामीण की मौजूदगी में कविता कुमारी को सेविका के लिए चयन किया। लेकिन एक मीडिया वाला जो एक कैंडिडेट रीना कुमारी का अपना रिलेशन हैऔर उनको चयन करने के लिए बोल रहे हैं और न्यूज़ में गलत सलत छाप रहेहैं और वीडियो चला रहे हैं रुनु मिश्रा, मुखिया ललन राय, प्रधाध्यपक दिगंबर राणा, सुपरवाइजर लष्मी कुमारी

 प्रखंड कविता कुमारी,

Related posts

Leave a Comment