तोड़ाई में एक वृद्ध महिला की संदिग्ध मौत 

तोड़ाई में एक वृद्ध महिला की संदिग्ध मौत

 

सड़क जाम को पुलिस ने हटाया

हिरणपुर (पाकुड़): थाना क्षेत्र अंतर्गत तोड़ाई स्थित खेत मे सोमवार को मनीडांगा निवासी दुलाली दासी (62) की संदिग्ध मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजनों ने तोड़ाई हाईस्कूल निकट मुख्य पथ में सड़क जाम भी कर दिया था , पर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज के सक्रियता से तुरन्त जाम को हटाया गया व शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने पाकुड़ लेकर गया। मृतका मुड़ी खरीदने के लिए मनीडांगा से सड़क मार्ग से न आकर खेतो की ओर से पैदल आ रही थी। इसी बीच तोड़ाई में खेतों के बीचोबीच स्थित विद्युत पोल निकट मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलने थाना के एएसआई अशोक यादव पुलिसबल के साथ मौके पर पहुँचा। उधर परिवार के लोगो द्वारा शव को हाईस्कूल निकट मुख्य सड़क में रख सड़क जाम कर दिया। इस बीच थाना प्रभारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुँचे। मृतका के पुत्र दिलीप दास व पुत्र वधु सन्ध्या दासी ने बताया कि बिजली पोल में लगे आर्थिंन में विद्युत परवाह के कारण यह मौत हुई है। थाना प्रभारी ने परिवार के लोगो को समझा बुझाकर शांत किया व जाम को तुरंत हटाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ ले गया। विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सत्य नारायण पातर से सम्पर्क करने पर बताया कि उक्त विद्युत पोल से विद्युत आपूर्ति बीते एक वर्ष पूर्व बन्द कर दिया गया है। जहाँ विद्युत आपूर्ति नही की जा रही है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि मृत्यु कैसे हुई है। बहरहाल इस घटना से मृतका के परिवार के सदस्यों में रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। परिजनों ने बताया कि गाँव मे मुड़ी बेचकर मृतका जीवनयापन कर रही थी। जो प्रतिदिन खेत होकर ही तोड़ाई आती थी। जिससे आने जाने में कम समय लगता है।

Related posts

Leave a Comment