बढ़ती चोरी के कारण ग्रामीण खुद ग्राम में पहरा देने को मजबूर 

बढ़ती चोरी के कारण ग्रामीण खुद ग्राम में पहरा देने को मजबूर

 

मसलिया/दुमका/

 

मसलिया प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र में विगत दिनों में एक ही गांव के तीन घरों में चोरी की घटना के बाद ग्रामीण रात्रि को अपने अपने गांवों में पाली बांटकर रात्रि पहरा देकर रखवाली कर रहे हैं।

प्रत्येक रात्रि को गांव के युवक वर्ग हाथों में टोर्च मशाल लाठी लेकर गांव के दोनों मुहाने जागते रहो की आवाज लगाते हैं जिनमें संख्या छह से दस के बीच रहती है। विगत हप्ते ग्राम जेरूवा में एक ही रात्रि को तीन घरों में लाखों को चोरी की घटना घटी थी जिसके बाद मसलिया थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा गांव के ग्रामीणों के साथ बैठक कर यह निर्देश ग्राम प्रधान व ग्रामीण पुलिस को दिया गया था कि सभी अपने गांव में पहरा लगाएं वहीं कोई संदिग्ध दिखे तो फोन कर सूचित करें।

उसके बाद जेरूवा गुमरो मोहलीडीह आदि गांवों में व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर दिन को पाली बनाकर रात्रि पहरा दिया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment