चान्हो- थाना क्षेत्र के मसमानो रोड में दो बाइकों के बीच हुई, टक्कर में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना गुरुवार की शाम लगभग 4:00 बजे का है। मिली जानकारी के अनुसार चटवल निवासी 60 वर्षीय अब्दुल रशीद अपनी मोटरसाइकिल चान्हो चौक की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से चान्हो थाना क्षेत्र के बछव निवासी 19 वर्षीय आकाश ताती और 21 वर्षीय प्रकाश ताती अपने एक अन्य साथी मांडर के उचरी निवासी 25 वर्षीय अर्जुन लोहार के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर काफी तेज गति से तीनों आ रहे थे ,इसी दौरान उनकी सीधी टक्कर असंतुलित होने के कारण अब्दुल रशीद की बाइक से टक्कर हो गई, इस हादसे में अब्दुल रशीद की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही चान्हो पुलिस ने चान्हो के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चान्हो पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद अब्दुल रशीद को मृत घोषित कर दिया वही तीनों युवकों को बेहतर इलाज के लिए प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया। चान्हो पुलिस ने दोनों बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है।
Related posts
-
भीषण सड़क हादसाः दो ट्रकों की टक्कर, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल
गिरिडीह,प्रतिनिधि। गिरिडीह के डुमरी एनएच-19 पर रांगामाटी के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र... -
ट्रक कि चपेट मे आने से एक मजदूर कि घटना स्थल पर ही मौत
पाटन (पलामू ): – रविवार संध्या में पाटन के कुंदरी जंगल मे एक ट्रक जिसका नंबर... -
चाकू मारकर व्यक्ति की हत्या, सड़क किनारे मिला शव, इलाके में सनसनी
सुस्मित तिवारी पाकुड़। पाकुड़ सदर प्रखंड में सोमवार को नारायणखोर जाने वाली सड़क किनारे सोमवार सुबह...