आग तापने के दौरान एक महिला जलकर घायल हो गई

 वसीम आलम 

साहिबगंज: शहर में बातें ठंड को देखते हुए चौक चौराहे पर आग तपने को लोग बेबश है. ठंड की कहर इस तरह छाई हुई है कि लोग घर से नहीं निकल पा रहे हैं | लोग घर में ही आग जलाकर ताप रहे हैं. जहां कई लोग आग की चपेट में आने से जल भी जाते हैं. ताजा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवगंज पश्चिम टोला में आग तापने के दौरान एक महिला जलकर घायल हो गई.घायल महिला के परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया डॉक्टर के देखरेख में इलाज प्रारंभ कर दिया बताया जा रहा है| कि महादेव गंज पश्चिम टोला गांव निवासी भुनेश्वर यादव की 50 वर्षीय पत्नी वंदना देवी बढ़ते ठंड को देखते हुए अपने घर में आग ताप रही थी.उसी दौरान महिला जलकर घायल हो गई परिजनों ने घायल अवस्था में गुरुवार को सुबह सदर अस्पताल में भर्ती कराया डॉक्टर के देखरेख में महिला का इलाज प्रारंभ कर दिया गया |

Related posts

Leave a Comment