पत्थलगड़ा/चतरा- प्रखंड सह आंचल कार्यालय के बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य में संवेदक के द्वारा बरती गई भारी अनियमितता। ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड कार्यालय सह अंचल कार्यालय के परिसर में बाउंड्रीवाल का निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग करके जैसे-तैसे बाउंड्री वाल का निर्माण किया गया है। बताते चले की ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल चतरा के द्वारा लगभग 2398506 राशि की लागत से बनाई जानी है। लेकिन संवेदक के द्वारा जैसे-तैसे करके बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य पूरा कर दिया गया है। इसकी सूचना पूर्व में कई बार ग्रामीणों ने अधिकारियों को भी दिए थे।लेकिन अब तक किसी प्रकार की कोई भी जांच नहीं हुवी है। ग्रामीणों अब उच्चाधिकारियों से जांच करने की मांग की है।
Related posts
-
भीषण सड़क हादसाः दो ट्रकों की टक्कर, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल
गिरिडीह,प्रतिनिधि। गिरिडीह के डुमरी एनएच-19 पर रांगामाटी के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र... -
ट्रक कि चपेट मे आने से एक मजदूर कि घटना स्थल पर ही मौत
पाटन (पलामू ): – रविवार संध्या में पाटन के कुंदरी जंगल मे एक ट्रक जिसका नंबर... -
चाकू मारकर व्यक्ति की हत्या, सड़क किनारे मिला शव, इलाके में सनसनी
सुस्मित तिवारी पाकुड़। पाकुड़ सदर प्रखंड में सोमवार को नारायणखोर जाने वाली सड़क किनारे सोमवार सुबह...