*दो बाइक में भीष्म टक्कर एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत तीन व्यक्ति गंभीर घायल।*

नौडीहा बाजार//पप्पू यादव

पलामू :जिले के नौडीहा प्रखंड से मैट्रिक के परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों बाईक.. JH03AC,9350,JH030,0114 दो बाइकों के बीच स्थान तुर्काडीह मोड़, पेट्रोल पंप के पास भीष्मा टक्कर से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत.. खून से लथपथआता सड़क ,लगा अंबार जिसकी पहचान पंचायत खैरादोहर ग्राम शिल्दा खुर्द के 15 वर्षीया बदल कुमार पिता दिलीप राम कि पुत्र के घटनास्थल पर मौत तीन व्यक्ति गंभीर घायल व्यक्ति की पहचान पंचायत खैरादोहर के 14 वर्षीय प्रवेश कुमार पिता पोदीना राम, वही हरिहरगंज प्रखंड के पचमो के अभिनंदन कुमार 18 वर्षीय पिता गणेश यादव, उज्जवल कुमार 19 वर्षीय पिता विजय प्रसाद के रूप में की गई है

दो घायल व्यक्तियों का स्थिति नाजुक बताई जा रही है घटनास्थल पर पहुंची नौडीहा पुलिस घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर में प्राथमिक उपचार के बाद एमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया गया है।पंचायत खैरादोहर में छाया मातम।नौडीहा प्रखंड क्षेत्र में नाबालिक युवा सड़क पर दोपहिया से लेकर फोर बिलार दौड़ा रहे हैं।

पुलिस प्रशासन मोन..नौडीहा बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नहीं रहने के कारण धायल कई व्यक्ति गवा रहे हैं जान.. जैसे-तैसे तो उप स्वास्थ्य केंद्र शुरुआत तो हो गई लेकिन अस्थाई एवं प्रतिनियुक्त डॉ नहीं रहने के कारण घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के लिए 20 किलोमीटर दूर छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाना पड़ता है नर्स व कंपाउंडर के भरोसे चल रहा है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौडीहा बाजार नहीं दवाई और ना ही डॉक्टर सिर्फ भगवान भरोसे चल रहा है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सुध लेने वाला कोई नहीं..

Related posts

Leave a Comment