सक्षम ग्राम पंचायत के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

हजारीबाग। जिले के कटकमदाग प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार में गुरुवार को सक्षम ग्राम पंचायत के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला में सक्षम ग्राम पंचायत के तहत चयनित कटकमदाग प्रखंड के चार पंचायत सुल्ताना,मसरातु, पसई,कटकमदाग के मुखिया, वार्ड सदस्य, सरपंच सेविकाएं, स्वास्थ्य के डीपीएम, पंचायत सचिव, बीपीओ,सीआरपी, बीआरपी, रोजगार सचिव,कटकमदाग प्रखंड के प्रमुख एवं उप प्रमुख शामिल हुए।

इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर पर एवं प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य शिक्षा एवं पोषण के नीति आयोग के सूचकांकों को बेहतर एवं सुधार लाना है। इस कार्यशाला का आयोजन एवं कार्यान्वयन पीरामल फाउंडेशन की टीम द्वारा किया गया।

फाउंडेशन के डिस्ट्रिक्ट लीड विंध्यवासिनी राय द्वारा एक पीपीटी के माध्यम से हर एक तथ्यों को बारीकी से बताया गया जिसमें उनका मुख्य बिंदु शिक्षा स्वास्थ्य एवं पोषण स्वच्छता मुखिया एवं वार्ड सदस्य के रोल और उनके दायित्व थे। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि कैसे सरकार समाज एवं बाजार एक साथ मिलकर बदलाव कर सकते हैं जिसमें उन्होंने महिला सशक्तिकरण, शिक्षा का महत्व, सरकार द्वारा चल रहे योजनाओं के बारे में जागरूक करने के बारे में बताया।

कार्यशाला में स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर विशेष तौर पर जोर दिया गया जिसमें विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी के कार्यशैली एवं उनके क्या फायदे हैं बताया गया ताकि एक स्वस्थ,स्वच्छ एवं शिक्षित पंचायत के साथ साथ बच्चों का और वहां के लोगों का सर्वांगीण विकास संभव हो पाए। कटकमदाग प्रखंड की प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया की चुने गए पंचायतों के सभी मुखिया, सेविका एवं अन्य उपस्थित लोग पिरामल की टीम का सहयोग करें एवं पंचायतों को सक्षम बनाने तथा नीति इंडिकेटर्स को बेहतर करने में अपनी भूमिका निभाए।

उन्होंने कटकमदाग प्रखंड के सभी 11 पंचायत में इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन करने की बात कही।उन्होंने पिरामल टीम से यह भी कहा कि ऐसी और भी कार्यशाला का आयोजन किया जाए ताकि नीति इंडिकेटर्स के बारे में और भी ज्यादा समझ बनाई जाए जिससे पंचायत के विकास में ज्यादा सहयोग मिल पाए।

कार्यशाला में उपस्थित सभी व्यक्ति ने अपने पंचायत के प्रति सजग एवं जागरूक रहकर तथा एक दूसरे के सहयोग के साथ अपने पंचायत को बेहतर बनाने का संकल्प लिया और पीरामल फाउंडेशन की टीम से अपेक्षित सहयोग का भी आग्रह किया।

Related posts

Leave a Comment