नहाने के दौरान पत्थर खदान के पानी मे डूबने से बच्चे की मौत

नहाने के दौरान पत्थर खदान के पानी मे डूबने से बच्चे की मौत

हिरनपुर (पाकुड़): नहाने के दौरान सुराईडीह मौजा स्थित अजय भगत के बन्द पड़े पत्थर खदान के गहरे पानी मे शनिवार को डूबने से सुंदरपुर निवासी मो.हम्माद(16) की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने साथ अंचलाधिकारी मनोज कुमार व थाना के एसआई विनोद सिंह मौके पर पहुँचकर आवश्यक छानबीन किया। मृतक अपने मित्रों के साथ सुबह 10 बजे नहाने के उद्देश्य से खदान में आया था। इस दौरान मृतक पानी मे उतरने के क्रम में गहरे पानी मे डूब गया। वही साथ मे गए मित्रों ने परिवार वालो को जानकारी दी। घटना को लेकर मौके पर पहुँचे पुलिस द्वारा शव को निकालने के लिए काफी प्रयास किया। इसको लेकर स्थानीय गोताखोर ने काफी देर तक प्रयास करते रहे। खदान में करीब 30 से 40 फिट गहरी पानी था ।इसके बाद दिन के एक बजे लोहे की कांटा की मदद से शव को निकाला गया। जिसे आननफानन में वाहन में चढ़ाकर सोनाजोरी स्थित सदर अस्पताल लाया गया। जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में मृतक के परिवार के सदस्यों ने शव की पोस्टमार्टम के लिए साफ इंकार कर दिया। थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज को लिखित सहमति देने पर शव को परिवार के सदस्यों को सौप दिया गया।

स्कूल जाने को कह घर से निकला था बच्चा

हिरणपुर (पाकुड़): मृतक मो.हम्माद के पिता रिजवानुर रहमान ने बताया कि बच्चा मॉडल प्लस टू विद्यालय हिरणपुर में कक्षा 9 की परीक्षा दिया था। आज वह घर से स्कूल जाने की बात बोलकर घर से निकला था। पर कुछ देर बाद सूचना मिली कि बच्चा खदान के पानी मे डूब गया

 

अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि खदान में डूबे बच्चे को निकालने के लिए एनडीआरएफ टीम को लाने की कार्यवाही की जा रही थी कि स्थानीय गोताखोरों ने निकाल दिया।

Related posts

Leave a Comment