छड़वा काली मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को ले निकला अभूतपूर्व कलश यात्रा

कलश यात्रा में शामिल हुए करीब 12 हजार महिला श्रद्धालु

–काली मंदिर परिसर को धाम के रूप में होगी विकसित–सदर विधायक मनीष जायसवाल

कटकमसांडी (हजारीबाग) प्रखंड के छड़वा डैम स्थित नवनिर्मित काली मंदिर में श्री श्री 1008 शतचंडी माता की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। 22 से 30 जनवरी 2023 तक आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय लोगों का सराहनीय योगदान देखा जा रहा है।

रविवार को सुबह क्षेत्र के करीब 20 गांवों की करीबपांच हजार से अधिक कलश यात्री इस कलश यात्रा में शामिल हुए। गाजे-बाजे व ढोल-ताशे के साथ नारा-जयकारा लगाते हुए महिला श्रद्धालु अनुशासित तरीके से कतारबद्ध होकर पारंपरिक गीत गाते हुए माथे में कलश धारण कर छड़वा डैम काली मंदिर प्रांगण से छड़वा डैम पहुंचे, जहां विधि-विधान से पूजा- अर्चना कर जल उठाव किया और फिर मंदिर प्रांगण स्थित यज्ञ मंडप पहुंचकर जलाभिषेक किया।

महिला श्रद्धालु कलश यात्रा भगवा वस्त्र धारण किए हुए थे। तो पुरुष हाथों में भगवा ध्वज लिए साथ चल रहे थे। क्षेत्र के बहिमर, डांड से लेकर पेलावाल तक के श्रद्धालु पूरे भक्ति भाव में लीन होकर इस कलश यात्रा में शामिल हुए।

मौके पर विशेष रूप से सदर विधायक मनीष जायसवाल, पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय, समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, समाजसेवी नारायण गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए और श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाया।

सर्वप्रथम यहां पहुंचने पर विधायक मनीष जायसवाल सहित अन्य अतिथियों का आयोजन समिति द्वारा पगड़ी बांधकर और फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद हाथों में भगवा ध्वज लेकर विधायक मनीष जायसवाल सहित अन्य लोग कलश यात्रा में साथ चले।

विधायक मनीष जायसवाल लगातार हाथ जोड़कर श्रद्धालुओं और कलश यात्रियों का अभिनंदन करते रहें। इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय हो गया और वातावरण भगवत जयकारे से गुंजायमान हो उठा ।

विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि प्राकृतिक सुषमा से परिपूर्ण छड़वा डैम परिसर में अवस्थित भव्य काली मंदिर का कलश यात्रा बेहद ही आकर्षक, अभूतपूर्व और अविस्मरणीय रहा। उन्होंने कहा कि इस स्थल की विशेष महत्ता है और काली मंदिर परिसर को धाम का के रूप में प्रख्यात करने और अधिक से अधिक सनातन धर्म प्रेमियों को इस स्थल से जोड़ने का प्रयास जारी रहेगी।

मौके पर कटकमसांडी पूर्वी जिला परिषद सदस्य मंजू नंदिनी, कटकमसांडी प्रमुख संगीता देवी, कंचनपुर मुखिया पिंकी राणा, कंचनपुर उप मुखिया प्रकाश प्रसाद कुशवाहा, हेदलाग, गोविंदपुर पंचायत समिति अंजू बाला देवी, पूर्व मुखिया पन्नू महतो, पूर्व मुखिया अशोक कुमार राणा, पूर्व पंसस अर्जुन कुशवाहा, अनीता देवी, पूर्व उप मुखिया राजेश कुमार, कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, समाजसेवी विनोद कुशवाहा, काली मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष मोहन महतो, कार्यकारी अध्यक्ष अरुण कुमार, काली मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह पूजा समिति के अध्यक्ष परमेश्वर प्रसाद मेहता, मंदिर के मुख्य पुजारी देवनारायण महतो, मंदिर समिति से जुड़े बुधन महतो, छात्रधारी महतो, हेमलाल महतो, अशोक यादव, मनीष ठाकुर, राम कुमार मेहता, नारायण साव, रघुनाथ प्रसाद, राकेश सिंह, मदन महतो, अशोक कुशवाहा, कृष्ण देव महतो, कृष्णा यादव, टेकनारायण महतो, वीरेंद्र कुमार वीरू, जीवलाल साव, नरेश प्रसाद कुशवाहा, राजेंद्र कुशवाहा, बैजनाथ वर्मा, विशेश्वर ठाकुर, सोबरन राम, अमीर राम, अमृत साव, अंतू साव, अजय राणा, प्रदीप मिश्रा, भोला राम, पंकज अगेरिया, शिवदयाल राणा, सोमर साहू, बिट्टू राज कुशवाहा, अहिल्या देवी, विनय कुमार, प्रेम सोनी, छोटू राम, शंभू महतो, कटकमसांडी भाजपा मंडल अध्यक्ष जीवन मेहता, रीतलाल यादव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

Related posts

Leave a Comment