रिपोर्ट- अविनाश मंडल
पाकुड़/ शनिवार को नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 3 के निवासी पुरणचंद तिवारी के निवास स्थान पर करीब दो करोड़ 10 लख रुपए का फर्जी कीटनाशक दवा को पाकुड़ पुलिस के मदद से दिल्ली के पायरेसी डिफेंस फोर्स प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार नगर थाना के एसआई शुभम कुमार सिंह की उपस्थिति में छापेमारी कर करोड़ों रुपए की नकली कीटनाशक पदार्थ को जप्त किया है और थाना लेकर आया गया है, थाने में इसकी लिखित शिकायत पायरेसी डिफेंस फोर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के इन्वेस्टिगेटर ऑफिसर रंजीत कुमार सिंह के द्वारा की गई, मौके से जगह का मालिक पुलिस को देखते ही फरार हो गया है मामला को गंभीरता से लेते हुए नगर थाना पुलिस छानबीन में जुटी गई है और आरोपियों की तलाश कर रही है,आवेदन में यह बताया गया है कि बायर क्रॉप साईन्स लि० व इंडोफिल इण्डस्ट्रीन ली० कम्पनी के नाम पर नकली किटनाशक दवा NATIYO और M-45 नगर थाना के वार्ड सख्या 3 में गैर कानूनी तरीके से बनाया जा रहा है,जिसकी गुप्त सूचना कंपनी को मिली। जिसके आधार पर पायरेसी डिफेंसन फोर्स के चीफ अनुसंधानकर्ता ने नगर थाना को इसकी सूचना दी और छापेमारी दल का गठन कर पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी नकली कीटनाशक को जप्त कर थाना लाए। मकान सह फैक्ट्री का तलाशी करने पर वहां से इण्डोफिल इंडस्ट्रीज लिमिटेड कम्पनी का नकली M-45 भरा हुआ (500 ग्राम) क कुल – 2015 पिस, इण्डोफिल M-45 (500 मा.) का खाली रैपर कुल 824 पिस व बायर क्रॉप साईन्स लि. कम्पनी का नैटियो (100 ग्रा.) का भरा हुआ कुल 7270 पिस, नैटिवो (100 ग्रा) का खाली रैपर कुल 3640 पिस, केमिकल (पावडर) लगभग 50 किलो पैकिंग करने का मशीन – 01 पीस बरामद किया गया। आगे की कारवाही की जा रही है।