पेलावल दक्षिणी मुखिया प्रत्याशी नूरजहां के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब

nurjahan is getting massive support from voter
कटकमसांडी( हजारीबाग) त्रिस्तरीय पंचायत( आम )निर्वाचन 2022 के चौथे और अंतिम चरण के लिए कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत पेलावल दक्षिणी पंचायत से मुखिया पद की सबसे सशक्त व प्रबल दावेदार  प्रत्याशी नूरजहां चुनावी समर में अपने विकास कार्यों और सामाजिक क्षेत्र में किए गए कार्यों को लेकर चुनाव मैदान में उतरी हुई है। जिनका जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है जिनके समर्थन में उनके समर्थक जनसैलाब की शक्ल में उमड़ रहे हैं। बता दे कि मुखिया प्रत्याशी नूरजहां पिछले दो बार के चुनाव में विजई प्रत्याशी घोषित की गई है और लगातार तीसरी बार चुनाव मैदान में जीत की हैट्रिक की दहलीज की ओर अग्रसर है।
 सामाजिक क्षेत्र में रक्तदान शिविर लगाकर अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन सहित कुशल नेतृत्व और विकास कार्यों के सफल क्रियान्वयन को लेकर लगातार मीडिया की सुर्खियों में रही मुखिया पद की प्रत्याशी नूरजहां पंचायत के मतदाताओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं उनके समर्थकों का यह भी दावा है कि जीत की दहलीज तक हैट्रिक लगाएंगी नूरजहां। समर्थकों ने पूछे जाने पर बताया कि इस बार के चुनाव प्रचार में नूरजहां पोस्टर बैनरों  में कम, मगर हर वर्ग के लोगों के दिलों में ज्यादा दिख रही है क्योंकि विकास के मायने साफ साफ तौर पर लोगों को समझ आ चुका है। विकास के मुद्दे पर चुनाव मैदान में अपनी जीत की सशक्त दावेदारी पेश करते मुखिया प्रत्याशी नूरजहाँ ने इस मौके पर कहा कि काम किया है काम करेंगे वादा नहीं विकास करेंगे आप सभी के साथ और समर्थन के साथ सभी मिलकर पेलावल दक्षिणी पंचायत को राज्य स्तर पर पहचान दिलाने का काम करेंगे नूरजहां मतदाताओं के बीच में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाकर उनकी समस्याओं से भी रूबरू हो रही है।  पंचायत क्षेत्र के वृद्धावस्था वर्ग के लोगों का कहना है कि वृद्धावस्था में लाचारी व बेबसी का दंश झेल रहे हम जैसे लोगों को वृद्धा पेंशन दिला कर उनके अंधेरे जीवन में दिया जलाने का काम नूरजहां ने किया है, जिसके लिए उन्हें वृद्ध महिला पुरुष वर्ग का सदैव आशीर्वाद मिलता रहेगा। विकास योजना को लेकर लगातार पंचायत के विकास में भागीरथ नूरजहाँ ने धरातल पर विकास योजनाओं को सफल क्रियान्वयन कराया है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ जरूरतमंद लोगों को लगातार दिलाती रही है चाहे वह युवा पीढ़ी हो चाहे महिला पुरुष वर्ग हो सभी के लिए हर समय उनकी जरूरतों में सुलभता के साथ कार्यरत रही। गरीबी रेखा के नीचे जीवन गुजर-बसर कर रहे लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सहित उनकी हर जरूरतों में उनका सहारा बनकर उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का काम किया है। महिला सशक्तिकरण को लेकर लगातार विकास योजनाओं के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराकर उनको उनका हक अधिकार दिलाया है समर्थकों का दावा है कि पिछले दो बार के चुनाव में जनता ने उनके विकास कार्य को लेकर पंचायत का विकास में अहम किरदार निभाते देखा है और इसी बुनियाद पर इस बार उन्हे हर वर्ग के र्लोगों का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। इसीलिए समर्थकों का जीत की हैट्रिक लगाने का दावा सार्थक नजर आ रहा है। समर्थकों का उनके समर्थन में इन सब बातों का अहम रोल और किरदार नजर आ रहा है। क्योंकि नूरजहाँ के कुशल नेतृत्व में विकास के मायने पंचायत क्षेत्र में साफ दिख रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, नाली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को अंतिम पायदान तक के व्यक्ति तक सुगमता के साथ बगैर किसी भेदभाव के हर वर्ग के लोगों तक पहुंचाने का काम नूरजहां ने किया है। विशेषकर कोरोना काल में उन्होंने अपने सामाजिक दायित्व को बखूबी अंजाम दिया। उनके समर्थन को लेकर सबसे अहम बात और दावा यह भी है कि उनके कुशल नेतृत्व में पंचायत मद में आवंटित योजनाओं के सफल संचालन के अलावे जनता की विभिन्न समस्याओं और जरूरतों को संबंधित विभाग द्वारा कार्ययोजना बनाकर उनका सफल क्रियान्वयन और इसका हल भी कराया है। जिससे पंचायत वासियों के दिल में मुखिया प्रत्याशी नूरजहां का एक अहम मकाम हासिल हो चुका है। उनके समर्थन में उमड़े जनसैलाब में मौजूद लोगों ने इन्हीं सब बातों को लेकर उनके समर्थन का और जीत की हैट्रिक लगाकर जीत की हैट्रिक की दहलीज तक पहुंचाने का दावा पेश किया है। मुखिया नूरजहां ने इस बीच सभी से आशीर्वाद देकर अपने पक्ष में जन समर्थन की अपील करते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया में भाग लेकर गुलाबी रंग के बैलट पेपर के क्रम संख्या 01 चुनाव चिन्ह सेब छाप पर मुहर लगाकर अपार बहुमत के साथ जीत दिलाएं ताकि पंचायत क्षेत्र को विकास में सभी भागीदार हो सके और झारखंड राज्य में पेलावल दक्षिणी पंचायत को एक अहम मुकाम और पहचान दिला सकें। समर्थकों ने कहा कि इस बार हम लोग किसी लालच और बहकावे में ना आकर विकास के मुद्दे और सामाजिक क्षेत्र में योगदान को लेकर मुखिया प्रत्याशी नूरजहां के समर्थन का संकल्प लिया  है।  हम लोग उन्हें जीत की हैट्रिक की दहलीज तक पहुंचा कर रहेंगे।मुखिया प्रत्याशी नूरजहाँ  ने इस मौके पर कहा कि काम किया है काम करेंगे सिर्फ  वादा नहीं बल्कि विकास करेंगे आप सभी के साथ और समर्थन के साथ सभी मिलकर पेलावल दक्षिणी पंचायत को राज्य स्तर पर पहचान दिलाने का काम करेंगे।
nur jahan

Related posts

Leave a Comment