श्री पार्थ मजूमदार, एनटीपीसी क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (कोयला खनन) ने श्रीमती नैन्सी सहाय (आईएएस) से मिलने के लिए सोमवार को शिष्टाचार भेंट की, जिन्होंने 26 फरवरी 2022 को उपायुक्त (हजारीबाग) का कार्यभार संभाला।
श्रीमती सहाय डीसी हजारीबाग का कार्यभार संभालने से पहले झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसायटी, रांची की सीईओ थीं। इस अवसर पर श्री मजूमदार ने श्रीमती सहाय का स्वागत किया और हार्दिक बधाई दी।
बैठक सौहार्दपूर्ण और उत्पादक थी, बातचीत के दौरान श्री मजूमदार ने हजारीबाग प्रशासन से सभी समर्थन प्राप्त करने के लिए आभार व्यक्त किया और हजारीबाग जिले में स्थित चार कोयला ब्लॉकों यानी पकरी बरवाडीह, चट्टी बरियातू, केरेन्डारी और बादाम के बारे में अवगत कराया। उनके समक्ष इन खानों से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी संक्षेप में चर्चा की गई।
डीसी (हजारीबाग), श्रीमती सहाय ने धैर्यपूर्वक मुद्दों को सुनने के बाद आगे के रास्ते के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।