*दूसरे दिन भी कांवरियों की सेवा में जुटे रहे एनएसएस छात्र-छात्राओं व शिक्षक* 

 

  1.  *दूसरे दिन भी कांवरियों की सेवा में जुटे रहे एनएसएस छात्र-छात्राओं व शिक्षक*

 

संवाददाता/ अनिल कुमार

देवघर: एनएसएस के सेवा शिविर के माध्यम से छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकों द्वारा बुधवार को भी कांवरिया बम के सेवा भाव करते दिखे। जो सुल्तानगंज से जल लेकर बाबा बैजनाथ धाम पर जलाभिषेक करने वाले कांवरियों की सेवा करने में लगे हैं। सावन के महीने में बोल बम के जयकारे के साथ कांवरिया बम 105 किलोमीटर की यात्रा करके जल चढ़ाने बाबा धाम पहुंच रहे हैं कांवरियों बम को चिलचिलाती धूप पथरीले रास्ते, मूसलाधार बारिश, दुर्गम पहाड़ियों जैसे मुश्किलों से होकर गुजरना पड़ता है। कई बार उनके पैरों में छाले पड़ जाते हैं। यही वजह है कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में स्थानीय छात्र-छात्रा एवं शिक्षक श्रद्धालुओं की सेवा कर रहे हैं यहां रहने वाले लोक समर्पण की भावना है। श्रावणी मेले में जब लाखों श्रद्धालु आते हैं तो उनकी सेवा में सबसे आगे यहां की स्थानीय लोग इस सेवा भाव के चलते कांवरिया बम बोल बम हर हर महादेव के जयकारे के साथ निरंतर आगे गतिविधियों की ओर बढ़ते जाते हैं।

इधर सेवा भाव करने वाले छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने बताया कि श्रद्धालुओं का सेवा करने से बहुत खुशी मिलती है। यही वजह है कि श्रद्धालु की सेवा करते हैं भगवान भोले की लीला परम पार है किया पता किस रूप में भोलेनाथ का दर्शन हो जाए।

Related posts

Leave a Comment