अब यूपीएससी का मतलब यूनियन प्रचारक संघ आयोग :राहुल गांधी

दिल्ली व्यूरो
नई दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते। एक दिन पहले रविवार को जहां राहुल गांधी ने न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट शेयर करते हुए केंद्र सरकार से कोरोना से हर पीड़ित परिवार को 4 लाख का मुआवजा देने की मांग की। साथ ही कोरोना से होने वाली मौत को लेकर दावा किया कि वायरस से 40 लाख लोगों की जान गई है। वहीं अब सोमवार को राहुल गांधी ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के नए अध्यक्ष की नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के नए अध्यक्ष मनोज सोनी को बनाए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस सांसद ने एक न्यूज रिपोर्ट शेयर करते हुए यूपीएससी को नया नाम देते हुए इसे यूनियन प्रचारक संघ आयोग करार दिया, साथ ही आरोप लगाया कि भारत के संविधान को तबाह किया जा रहा है।
राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- कोरोना काल में मारे गए हैं 40 लाख भारतीय, सभी को मिले मुआवजाराहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- कोरोना काल में मारे गए हैं 40 लाख भारतीय, सभी को मिले मुआवजा
बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के नए अध्यक्ष मनोज सोनी इससे पहले वडोदरा के एमएस यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर रह चुके हैं। राहुल गांधी ने ‘द वायर’ की न्यूज का एकस्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि मनोज सोनी बीजेपी और आरएसएस के बेहद करीब हैं।

Related posts

Leave a Comment