ग्रामीणों पर अब टूटी आफत की पहाड़, लगातार वर्षा से जीवन अस्त व्यस्त

 संवाददाता

साहेबगंज: इन दिनों साइक्लोन आ जाने के कारण लगातार वर्षा हो रही है जो कि थमने का नाम ही नही ले रही है। ग्रामीणों का जीवन यापन अस्त व्यस्त हो चुका है। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव ग्रामीण क्षेत्र में देखने को मिल रहा है,क्योंकि चारों तरफ गंगा का जलस्तर बढ़ने से पानी ही पानी से भरा पड़ा हुआ है। वही ग्रामीण जिसके घर मे बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है वह अपनी जीवन यापन करने के लिए पहाड़ पर्वत एवं एनएच 80 सड़क के किनारे का सहारा ले कर त्रिपाल के अंदर रह रहे हैं। लोगों का घर का चूल्हा भी जलना बंद हो चुका है। वही ग्रामीण क्षेत्रों के किसान बंधु  अपने-अपने मवेशी को किसी तरह सुखे स्थान पर लाकर बांध तो दिए हैं,लेकिन उनके चारा का जुगाड़ नहीं कर पा रहे हैं। इसके साथ-साथ आसमानी आफत लगातार बारिश की वजह से मवेशी वर्षा में भींग रहे हैं, इसके कारण मवेशियों का स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। वही सदर प्रखंड के अनेकों गांव के लोग परेशान है। वही ग्रामीण क्षेत्रों के निवास करने वाले लोगों की माँग है, कि यथा शीघ्र ग्रामीणों को सुखा भोजन व मवेशी के चारा साथ ही नाव की व्यवस्था जिला प्रशासन के अधिकारी जल्द से जल्द करें।

Related posts

Leave a Comment