हनवारा
बीते तीन दिनों से रुक-रुककर हो रहे बारिस ने एक आठ वर्षीय बच्चे की इहलीला समाप्त कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार गोड्डा जिले के हनवारा थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में गुरुवार अहले सुबह मिट्टी की दीवार ढहने से 8 वर्षीय बालक बालबीर पासवान की मौत हो गई। घटना को लेकर बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह लड़का खेलने के लिए घर से बाहर जा रहा था इसी दौरान अचानक रोगनी पासवान के मिट्टी की पुराना दीवाल गिर जाने से दीवाल के नीचे किशोर दब गया और घटनास्थल पर ही मौत हो गया। दीवार गिरने की आवाज सुनकर परिजन पहुंचे और बच्चे को दीवाल के नीचे दबा देकर हल्ला करना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हुए और मिट्टी के दीवाल के नीचे दबे लड़के को बाहर निकाल कर आनन-फानन में निजी क्लीनिक नारायणी ले गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इधर घटनास्थल पर मौजूद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बद्री प्रसाद साह ने मामले की सूचना हनवारा थाना को दिया। सूचना मिलने के बाद हनवारा थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार करते हुए पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी करने लगे लेकिन बच्चों के पिता के द्वारा पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया गया।