ज्यादा मंत्री नहीं मिलने से नीतीश नाराज

ज्यादा मंत्री नहीं मिलने से नीतीश नाराज

News Agency : लोकसभा चुनाव में धमाकेदार जीत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम 7 बजे अपने मंत्रिमंडल के साथ शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण से ठीक पहले अब खबर आ रही है कि कैबिनेट में ज्यादा मंत्रियों को शामिल नहीं किए जाने से बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार नाराज हो गए हैं।नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी एनडीए का हिस्सा रहेगी लेकिन सरकार में शामिल नहीं होगी। नीतीश कुमार ने कहा है कि मंत्रियों को शामिल किए जाने को लेकर बीजेपी की ओर से मिला प्रस्ताव उन्हें मंजूर नहीं था। बता दें कि राष्ट्रपति भवन में भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है। इस शपथ ग्रहण समारोह में देश-दुनिया के 6000 से ज्यादा मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। शाम 7 बजे प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ लेंगे, जो करीब 90 मिनट चलेगा।न्योता न मिलने पर बहन ने कही ये बात शपथ समारोह का न्योता न मिलने की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन वसंतीबेन ने दी। वसंतीबेन ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की ओर से शपथ ग्रहण समारोह में परिवार के किसी भी व्यक्ति को आमंत्रित नहीं किया गया है। हालांकि इससे पहले साल 2014 में भी पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में परिवार का कोई व्यक्ति शामिल नहीं हुआ था। न्योता नहीं मिलने पर पीएम मोदी की बहन वसंतीबेन ने कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की ओर से शपथ ग्रहण समारोह में परिवार के किसी भी व्यक्ति को आमंत्रित नहीं किया गया है। हालांकि इससे पहले साल 2014 में भी पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में परिवार का कोई व्यक्ति शामिल नहीं हुआ था।

Related posts

Leave a Comment