साहिबगंज से मिर्जाचौकी जाने वाली एनएच 80 सड़क गढ्ढे में हुई तब्दील, ग्रामीण व राहगीरों को हो रही परेशानी

साहिबगंज: जिला मुख्यालय से सटे बड़ी कोदरजन्ना से मिर्जाचौकी जाने वाली मुख्य एनएच 80 सड़क इस बरसात के दिनों में तालाब में तब्दील हो चुकी है जबकि जिला मुख्यालय के अधिकतर अधिकारियों का इसी मुख्य मार्ग से आना जाना लगा रहता है फिर भी रोड़ की स्थिति इतनी बदतर हो चुकी हैं कि पैदल भी चलना मुश्किल सा हो गया है। उधर अभी कुछ दिन पहले बाबा कंस्ट्रक्शन के द्वारा रोड भराई का काम महादेवगंज से पटवर टोला तक किया गया था जबकि पटवर टोला से मिर्जाचौकी तक रोड़ में बने बड़े बड़े गढ्ढे भरने का कार्य अभी तक नही किया गया है जबकि पटवर टोला से मिर्जाचौकी तक रोड़ भराई का कार्य नहीं होने की वजह से छोटी मोटी घटना घटित होते रहती हैं। वही टोटो चालक, टैंपू, मोटर साइकिल चालक को काफी परेशानी हो रही हैं इस पर यथा शीघ्र ध्यान देकर सड़क भराई का कार्य को पूर्ण करने की जरूरत है ताकि किसी भी राहगीर को परेशानी नही हो।

Related posts

Leave a Comment