सरसडंगाल स्थित नव स्थापित चेकपोस्ट में कामकाज शुरू।
प्रतिनियुक्त कर्मी दिख रहे हैं मुस्तैद।
शिकारीपाड़ा/दुमका/अवैध परिवहन पर लगाम कसने के लिए दुमका जिला प्रशासन मुस्तैद हो गया है। कल ही उपायुक्त दुमका के निर्देशानुसार जिले के कई स्थानों पर चेक पोस्ट के स्थापना की गई है जिसमें शिकारीपाड़ा प्रखंड के पत्थर औद्योगिक क्षेत्र सरसडंगाल में भी एक चेक पोस्ट लगाया गया है । इस चेक पोस्ट में दिन और रात पाली के हिसाब से पुलिसकर्मी तथा दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। शनिवार को दिन में चेकपोस्ट पर तैनात कर्मी मुस्तैद दिखे । आने जाने वाले सभी माल वाहक वाहनों को रोक कर कागजातों की जांच की जा रही थी। मौके पर मौजूद एएसआई बीरेंद्र किस्कू ने बताया कि वाहनों विशेषकर पत्थर चिप्स लदे वाहनों के चालान एवं अन्य कागजातों की जांच की जा रही है।