बलिडीह, मुग्नजोरिया, सारवां, जियाखाड़ा और बड़ेता घाट से अवैध बालू का उठाव हो रहा है
संवाददाता/देवघरदेवघर।
सारवां थाना क्षेत्र के बलिडीह, मुग्नजोरिया, सारवां, जियाखाड़ा और बड़ेता नदी घाट से बालू के अवैध खनन का खेल थम नहीं रहा है। और बालू माफिया लगातार नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नदियों से बालू का अवैध उठाव बेरोकटोक धड़ल्ले जारी है ।बालू माफिया पर्यावरण के साथ खिलवाड़ कर मालामाल हो रहे हैं बालू के अवैध उठाव व ढुलाई पर प्रशासन अंकुश लगाने में नाकाम है। पुलिस की नाक के नीचे यह कारोबार लंबे समय से फल फूल रहा है फिर भी खनन विभाग के अधिकारी व पुलिस अधिकारी अंजान बने रहते हैं। बालू माफिया चतुराई के साथ सुबह शाम इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा है। ग्रामीणों की मानें तो बालू का अवैध कारोबार पुलिस कि सह ही हो रहा है। तभी तो दिन के उजाले में दर्जनों ट्रैक्टर अवैध बालू उठाव कर सड़क पर रोंधते नजर आते हैं ।प्रतिदिन अवैध बालू लोड दर्जनों ट्रैक्टर और ट्राली एक साथ निकलती है। और बालू उठाकर बात सड़क पर रोंधते नजर आते हैं । परंतु इन्हें देखने वालों अपने के लिए कोई नहीं है प्रशासन की किया मजाल इस पर नजरें पडे़। अवैध खनन कर बालू ले जाने वाले ट्रैक्टर ट्रालीओं की तस्वीरें और वीडियो भी लगातार सामने आते रहते हैं। परंतु पुलिस कार्रवाई करने से कतराते हैं।